कौन है ये लड़की, जिसे पाकिस्तान पर बम गिराने वाली फाइटर पायलट बताया गया है

ख़बरें चल रही हैं कि एयर स्ट्राइक एक बहादुर महिला फाइटर पायलट ने की.

26 फरवरी की तड़के सुबह पाकिस्तान के बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोटी इलाके में भारतीय वायुसेना के मिराज विमानों ने 1000 किलो वजन के बम गिराए. ये जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर किया गया हमला था, क्योंकि इंटेल के अनुसार जैश एक और फिदायीन हमले की तैयारी में था. इस हमले में 12 मिराज विमान शामिल थे. इस हमले की पुष्टि होते ही इससे जुड़े फेक मैसेजेज़ भी चलने शुरू हो गए.

इन सबके बीच एक मैसेज जो फेसबुक और व्हाट्सएप पर खूब चलाया गया वो था ये:

urvashi-fake_750x500_022719034606.jpgतस्वीर: फेसबुक

इस फोटो में लड़की की तस्वीर देकर उसे उर्विशा जरीवाला कहा गया. बताया कि ये भुलका भवन स्कूल, सूरत की स्टूडेंट है. इस नाम के एक फेसबुक प्रोफाइल की तस्वीर भी चलाई गई.

लेकिन कई फैक्ट चेकिंग साइट्स जैसे बूम लाइव, ऑल्ट न्यूज, इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी अपनी जांच में पाया कि ये तस्वीर जो उर्विशा जरीवाला के नाम से चलाई जा रही  है, वो दरअसल किसी और की है.

जिस लड़की की तस्वीर उर्विशा के नाम से चलाई जा रही हैं, वो असल में स्नेहा शेखावत हैं.2015 की रिपब्लिक डे  की परेड में इंडियन एयर फ़ोर्स की टुकड़ी को लीड करने वाली वो पहली महिला अफसर बनी थीं. फ्लाईट लेफ्टिनेंट इनका पद है. 2008 में कमिशन हुई थीं.

इसी कैप्शन के साथ दूसरी जगह भी तस्वीरें चलाई जा रही हैं. एक तस्वीर में अवनि चतुर्वेदी की तस्वीर को उर्विशा जरीवाला कह कर शेयर किया गया.

avni-fake_750x500_022719034651.jpgतस्वीर: फेसबुक

कुछ में उनका नाम अनीता शर्मा बताया गया.

avni-fake-2_750x500_022719034707.jpgतस्वीर: फेसबुक

जबकि अवनि ख़बरों में इसलिए आई थीं क्योंकि मिग 21 बाइसन उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी थीं.

उर्विशा के नाम से चला रही दूसरी इमेज भी फेक है. क्योंकि वो यूनाइटेड अरब एमिरेट्स की पहली महिला फाइटर पायलट मरियम अल मंसूरी की है.

mariam-mansouri-image_750x500_022719034724.jpgये तस्वीर असल में मरियम अल मंसूरी की है जो कई जगह चली थी खबर आने पर. तस्वीर: फेसबुक

एक और तस्वीर जो उर्विशा के नाम से चलाई गई वो असल में मोहना सिंह की है. मोहना सिंह भी इंडियन एयर फ़ोर्स में फाइटर पायलट हैं.

mohona-real_750x500_022719034751.jpgतस्वीर: फेसबुक

इंटरेस्टिंग बात ये हैं कि अवनि, मोहना, और भावना कंठ इंडियन एयर फ़ोर्स की पहले बैच की महिला फाइटर पायलट्स हैं. 2016 में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई, एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर. इनमें से भावना और अवनि दोनों मिग 21 बाइसन उड़ा चुकी हैं. मोहना की फैमिली भी इंडियन एयर फ़ोर्स में सर्व कर चुकी है और वो इंडियन एयर फ़ोर्स के स्टेशंस में ही पली बढ़ीं.  

iaf-main_750x500_022719034844.jpgअवनि, भावना, मोहना (बाएं से दाएं) तस्वीर: साभार ELLE

ध्यान में रखने वाली बात ये भी है कि इंडियन एयर फ़ोर्स का ये ऑपरेशन सीक्रेट था. इसमें शामिल लोगों के नाम या उनकी डीटेल्स पब्लिक नहीं की गई हैं. इसलिए इन फेक ख़बरों पर यकीन करने की कोई ज़रूरत नहीं है. अगर कोई भेजे तो उसे सच बता दें, या ये आर्टिकल उनको पढ़ा दें.  

ये भी पढ़ें:

PM मोदी को 'छोटा आदमी' कहने वाली ड्रामेबाज़ एंकर का नया वीडियो, देखें अपने रिस्क पर

बरखा दत्त अपने ही देश को सपोर्ट करने के लिए गाली खा रही हैं, इस बार ट्रोल करने वाले पाकिस्तानी हैं

देखें विडियो:

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group