हमारे बारे में

कौन है ऑडनारी?

हम, जो सवाल पूछते हैं. हम, जो दुनिया में हो रही चीजों को देखकर अनदेखा नहीं करते. हम, जो बेटियां, पत्नियां, मांएं और बहने होने के पहले औरतें हैं. हमें खुदपर गर्व है. हमें गर्व है अपनी पढ़ाई, अपने काम, अपने संघर्षों पर. हमें खुद से प्रेम है, अपने शरीर से प्रेम है, फिर चाहे हम मोटे हों, पतले हों या दाग-धब्बों से भरे हों. हम जो माहवारी के खून से नई किस्मतें लिखते हैं. हम, जो अपने खून और दूध से नया जीवन देते हैं. हम प्रेम करते हैं, नफरत करते हैं, गलतियां करते हैं, उन गलतियों से सीखते हैं.

ऑडनारी वेबसाइट

ऑडनारी वेबसाइट उन औरतों और पुरुषों के लिए हैं जो समाज में बदलाव चाहते हैं. और इस बदलाव के लिए वो कुछ करना चाहते हैं. जिन्हें यकीन है कि हम समाज में बराबरी ला सकते हैं. आज की औरत संघर्ष कर रही है. वो कभी घर और दफ्तर, कभी बेटी और बहू, कभी पत्नी और मां के बीच की जिम्मेदारियों में खुद को पहचानने की कोशिश कर रही है. वो अपने लिए लड़ती है. उसे अपनों से बहुत प्रेम है मगर उसे अपनी आजादी भी प्यारी है. कभी घर के कमरे में बंद, कभी घर से दूर किसी नए शहर में, वो खुद को खोज रही है. उसे सड़क चलते लोग छेड़ जाते हैं पर वो टूटती नहीं. वो थोड़ी पगली है, उसका मूड कभी-कभी खराब हो जाता है. वो ज़रा सी कन्फ्यूज है. मगर वो जो है, सो है. उसे खुद से प्रेम है.

मगर औरत अकेली ही इन तकलीफों से नहीं गुजरती. उसके चारों तरफ ऐसे भी लोग हैं जो पुरुष पर परुष होने की जिम्मेदारी डालते हैं. जो हिजड़ों को बुरा मानते हैं. जो समलैंगिकों को अपना नहीं पाते. ऑडनारी वेबसाइट इन सबकी आवाज है, सबकी सच्ची सहेली है.

ऑडनारी क्यों?

क्योंकि औरतें केवल चेहरे या शरीर नहीं हैं. उन्हें ब्यूटी टिप्स के साथ दुनियादारी की जानकारी रखना भी पसंद है, फिर चाहे वो खेल हों, या राजनीति. वो यहां सबकुछ जान सकती हैं—सिनेमा से लेकर साइंस तक. वो यहां लिख सकती हैं, सवाल पूछ सकती हैं.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group