सनी लियोनी को शॉक लगेगा, सनी लियोनी ने बिहार में सरकारी एग्जाम टॉप कर लिया है

जूनियर सिविल इंजिनियर की पोस्ट के लिए पहली रैंक आई है.

ऑडनारी ऑडनारी
फरवरी 20, 2019

सनी लियोनी ख़बरों में नई नहीं है. आते-जाते उनपर न्यूज आती रहती है. कभी कंट्रोवर्सी के लिए, कभी उनकी फिल्मों के लिए. लेकिन अभी-अभी जो खबर आई है, उसे सुन कर खुद सनी लियोनी भी चौंक जाएंगी.

खबर ये है कि बिहार के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग) ने जूनियर इंजीनियर की पोस्ट के लिए एग्जाम करवाया था. इसमें जिस लड़की ने टॉप किया है उसका नाम सनी लियोनी है. 

topper-leone_750x500_022019121013.jpgतस्वीर: phed

ये एग्जाम 15 से 31 जनवरी तक हुआ था इसी साल. उसमें टॉप करने वाली लड़की का नाम सनी लियोनी है. उसके पापा का नाम लियोना लियोनी दिखाया गया है. सनी का टोटल स्कोर 98.5 पॉइंट्स है. इसमें उनको 73.5 एजुकेशन पॉइंट्स हैं, और 25 एक्सपीरियंस पॉइंट्स.  सेकंड नंबर पर जिस लड़के ने टॉप किया है उसके पापा का नाम ओम पुरी है. 

marksheet-leone_750x500_022019121037.jpgतस्वीर: phed

214 पोस्ट्स के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए PHED बिहार ने नोटिस भी निकाला है कि इस पर कोई आपत्ति हो तो 18 से 24 फरवरी तक phed.bih.nic.in पर जाकर उसे दर्ज कराया जा सकता है. हालांकि हमें ये तो नहीं लगता कि सनी लियोनी जाकर इस पर आपत्ति दर्ज कराएंगी.

बाकी जो टॉपर सनी लियोनी हैं, उनको हमारी तरफ से ढेर सारी बधाई. पढ़ते रहिए, आगे बढ़ते रहिए.

ये भी पढ़ें:

ये पाकिस्तानी लड़कियां पुलवामा हमले का विरोध कर हमारे शहीद जवानों के लिए प्रार्थना कर रही हैं

19 साल की नौकरीपेशा, मुस्कुराती लड़की का जीवन ऐसा नरक बना दिया कि उसने खुद की जान ले ली

देखें विडियो:

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group