19 साल की नौकरीपेशा, मुस्कुराती लड़की का जीवन ऐसा नरक बना दिया कि उसने खुद की जान ले ली

अपनी बेटियों को इतना स्पेस दीजिए कि वो आपसे अपनी समस्याएं कह सकें.

तनसीम हैदर तनसीम हैदर
फरवरी 19, 2019
अस्पताल के पांचवें माले से कूदकर जान देने वाली लड़की. फोटो- रिपोर्टर तनसीम हैदर

सिरफिरे आशिकों की वजह से हर दिन न जाने कितनी ही लड़कियां मारी जाती हैं. या उनके ऊपर एसिड फेंक दिया जाता है. हर दिन इस तरह की कोई न कोई दिल दहला देने वाली खबर आंखों के सामने आती ही है. एक और घटना हाल ही में सामने आई. घटना दिल्ली से सटे नोएडा की है.

नोएडा सेक्टर-35 में सुरभी अस्पताल है. प्राइवेट अस्पताल है. यहां नर्स के तौर पर एक लड़की काम करती थी. 19 साल की थी. 'थी' इसलिए, क्योंकि अब वो नहीं रही. रचना (नाम बदल दिया गया है) ने 18 फरवरी 2019 के दिन अस्पताल के पांचवें माले से कूदकर जान दे दी. और 19 फरवरी के दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

nikita-2_750x500-1-750x500_021919052606.jpgसुरभी अस्पताल के अंदर का सीन.

लड़का परेशान करता था

रचना दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में रहती थी. नोएडा में काम करती थी. रचना के घरवालों ने संगम विहार के एक लड़के के ऊपर आरोप लगाया है, कि वो लड़का उनकी बेटी को परेशान करता था. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, घरवालों का ये कहना है कि पिछले कुछ महीनों से वो लड़का रचना के पीछे पड़ा था. उससे एक तरफा प्यार करता था. शादी करने का दबाव बना रहा था. जिस वजह से रचना काफी परेशान रहती थी.

cf180909-7520-45b7-90ac-98c60329adff-750x500_021919052638.jpgरचना का शव.

घरवालों के मुताबिक रचना ने ये बात घर पर किसी को नहीं बताई थी. लेकिन 18 फरवरी की दोपहर, जब वो अस्पताल में ही थी, उसने अपनी मां को कॉल किया. और सारी बात बता डाली. उसके बाद अस्पताल के पांचवें माले से कूदकर अपनी जान दे दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया है. और उससे पूछताछ कर रही है.

रचना के बिल्डिंग से कूदने के बाद अस्पताल में मौजूद बाकी लोगों ने रचना को उसी अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन बाद में उसे दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां 19 फरवरी को इलाज के दौरान रचना की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- क्या हुआ जब एक आदमी बुर्का पहनकर लेडीज़ टॉयलेट में घुस गया

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group