प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया: रजवाड़ों में पैदा हुईं, रजवाड़ों में ब्याहीं, क्या राजनीति में खरी उतरेंगी?
19 साल की उम्र में ज्योतिरादित्य से शादी हुई थी.

ग्वालियर. मध्य प्रदेश का एक शहर. अपने रजवाड़ों के इतिहास के लिए पूरे देश में मशहूर. यहां के महल, आर्किटेक्चर, लोगों को दूर-दूर से खींच कर लाते हैं. ये उन कुछ जगहों में शामिल है जहां के रजवाड़े अभी भी बहुत एक्टिव हैं. जाने-माने जाते हैं. राजनीति में पिछले काफी समय से एक्टिव हैं. यहीं से कहानी शुरू होती है सिंधिया परिवार की.
सिंधिया परिवार की एक ऐसी शख्स की, जो रजवाड़े में पैदा हुई, रजवाड़ों में ब्याही, और अब राजनीति में हाथ आजमा रही हैं.
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया.
तस्वीर: फेसबुक/ Priya Raje Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी 1994 में जब एक 19 साल की लड़की से हुई थी, तब शायद सभी ने यही सोचा था. कि एक रजवाड़े का सम्बन्ध दूसरे रजवाड़े से हो रहा. क्योंकि प्रियदर्शिनी बड़ौदा के राजपरिवार के कुमार संग्रामसिंह गायकवाड़ और रानी आशा राजे गायकवाड़ की बेटी थीं. रानी आशा राजे गायकवाड़ नेपाल की राजकुमारी थीं. इस तरह प्रियदर्शिनी को अंग्रेजी में ‘True Blue Blood’ यानी राजसी खून कहा जा सकता है. हालांकि ये शब्द अपने-आप में सामंतवादी है, और आज के समय में इसे इस्तेमाल करना एक विडंबना कही जाएगी. लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि रजवाड़ों को लेकर अभी भी लोगों के मन में एक ख़ास इमेज बनी हुई है. जिससे छुटकारा पाना इतना आसान नहीं लगता. इसी वजह से रजवाड़ों से जुड़े लोगों का राजनीति में आना काफी आम हो गया है.
तस्वीर: फेसबुक/ Priya Raje Scindia
लेकिन प्रियदर्शिनी के लिए ये थोड़ा अनप्रेडिक्टेबल था. ग्वालियर के राजघराने में औरतें वैसे भी पब्लिक की नजर में कम आती रही थीं. लेकिन प्रियदर्शिनी को शादी के बाद से ही काफी एक्सपोजर मिला. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सासू मां को भी यह एहसास हो गया था कि वो काम किए बिना नहीं रह पाएंगी.
ससुर माधवराव सिंधिया के गुजरने के बाद सिंधिया परिवार से जुड़े लोगों की जिंदगी में बहुत बदलाव आया, ये खुद प्रियदर्शिनी भी मानती हैं. पहले जहां उनके बारे में छपने वाली खबरें उनके स्टाइल और उनकी खूबसूरती पर होती थीं, अब ये धीरे-धीरे उनके पॉलिटिकल रुझानों की तरफ झुकने लगी हैं. प्रियदर्शिनी को फेमिना ने भारत की 50 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया था. वर्व मैगजीन ने 2008 में बेस्ट ड्रेस्ड की लिस्ट में उनको डाला था.
26 वें ले बॉल के मौके पर प्रिया राजे सिंधिया अपने दोनों बच्चों के साथ. तस्वीर: फेसबुक/ Priya Raje Scindia
लेकिन अब प्रियदर्शिनी को उनके पति के लिए कैम्पेनिंग करते हुए देखा जा सकता है. गुना से ज्योतिरादित्य सांसद हैं. ये वाली सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. जैसे रायबरेली या अमेठी. यहां पर लोकसभा चुनावों के लिए प्रियदर्शिनी कैम्पेनिंग कर रही हैं. लेकिन ये कहा जा रहा है कि हो सकता है वो गुना सीट से चुनाव लड़ लें. इस तरह ज्योतिरादित्य ग्वालियर से चुनाव लड़ सकते हैं, और प्रियदर्शिनी गुना से.
तस्वीर: फेसबुक/ Priya Raje Scindia
दो बच्चे हैं प्रियदर्शिनी के. आर्यमान और अनन्या. अनन्या को घुड़सवारी का शौक है. प्रियदर्शिनी अपने बच्चों के साथ अक्सर इवेंट्स और फंक्शन्स में दिखती रहती हैं. अपने क्षेत्र के वोटरों को भी उन्हें समझते हुए देखा जा सकता है कि ‘महाराज आपके हैं, और आपके ही रहेंगे’. लेकिन इसके पीछे प्रियदर्शिनी के राजनीति में उतरने की संभावना भी चमकती हुई दिखाई देती है.
तस्वीर: फेसबुक/ Priya Raje Scindia
और ऐसा नहीं है कि वो पहली महिला होंगी रजवाड़ों से जो चुनाव में उतरेंगी. तो उनके लिए रास्ता बना हुआ है, अब उस पर चलना या ना चलना उनकी अपनी इच्छा है.
ये भी पढ़ें:
उनके लिए एक काम की खबर, जो अपनी गाड़ियों में 'ब्राह्मण' और 'राजपूत' का स्टिकर लगाते हैं
सरोजिनी नायडू: उत्तर प्रदेश की पहली गवर्नर, महात्मा गांधी को मिकी माउस पुकारने वाली महिला
देखें विडियो:
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे