2019 के Loksabha Elections में पहली बार उतरने वाली महिला कैंडिडेट्स

प्रेरणा प्रथम प्रेरणा प्रथम अप्रैल 19, 2019
  • Comments

महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने का बिल काफी समय से अटका हुआ है. इस बार के अपने मैनिफेस्टो में कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया और कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो वो ये बिल ज़रूर पास करवाएंगे. हालांकि इतने समय में इस बिल पर कोई जरूरी कार्यवाही हो नहीं सकी है. फिर भी महिलाएं उतर रही हैं चुनाव में. लड़ रही हैं. उन्हीं में से कुछ के नाम हम आपके लिए यहां ला रहे हैं.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group