अरुण जेटली नहीं रहे, जानिए उनके परिवार में कौन-कौन है

उमा मिश्रा उमा मिश्रा अगस्त 26, 2019
  • Comments

जेटली का परिवार लाहौर में रहता था. उनके दादा रेलवे में मिड लेवल के अफसर थे. 1920 में उनका निधन हो गया. बचीं दादी. और उनके साथ 8 बच्चे. 6 बेटे और 2 बेटियां. दादी चाहती थीं कि बच्चों का भविष्य बेहतर हो. उन्होंने खूब मेहनत की. बच्चों को खूब पढ़ाया. इतनी कि चार बेटे वकील बन गए. उन्हीं में से एक थे अरुण जेटली के पिता महाराज किशन जेटली. और जानकारी के लिए वीडियो देखें-

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group