वो 'रानी' जो सिंहासन पर नहीं, व्हीलचेयर पर बैठकर राज करती है

टीना दास टीना दास अप्रैल 22, 2019
  • Comments

2006 में विराली अपने पेरेंट्स के साथ यूएस से इंडिया आईं थी. यूएस लौटने पर पता चला कि उन्हें मलेरिया है, लेकिन तब तक वो कोमा में चली गईं. विराली ठीक हुईं और घूमने निकली. इस दौरान उनका तीन बार यौन शोषण हुआ. उन्होंने फैसला किया कि वो एक याचिका लिखेंगी. जिसमें सफर के दौरान शारीरिक तौर पर अक्षम लोगों की दिक्कतों के बारे में बताएंगी. आज विराली मोदी एक मॉडल, एक्ट्रेस, एक्टिविस्ट हैं और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. विराली वही हैं, जिन्होंने इंडिया के रेलवे और होटलों को दिव्यांग लोगों के अनुकूल बनाने की जंग छेड़ रखी है. विराली को भारत प्रेरणा अवॉर्ड 2018 से सम्मानित किया गया है.

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group