ट्रेनिंग के दौरान मार खाई, अब एशियन गेम्स में जीता पदक

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा मई 04, 2019
  • Comments

मनिका बत्रा, जो भारत की टेनिस प्लेयर हैं. उन्होंने 2018 में हुए एशियन गेम्स में मिक्स डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट में ब्रांज मेडल जीता था. ये टूर्नामेंट जकार्ता में हुआ था. मनिका को डांस का शौक है. वो अगर टेबल टेनिस खिलाड़ी न बन पाती तों वो एक डांसर बनती. इन्हें नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल मिल चुके हैं.

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group