उस औरत की कहानी जो हाईवे पर ट्रक रिपेयर का काम करती है

लालिमा लालिमा जुलाई 06, 2019
  • Comments

मध्य प्रदेश में एक जिला है मंदसौर. वहां एक गांव है नयाखेड़ा. मंदसौर टाउन से 8 किलोमीटर दूर. वहां रहती हैं मैना. उम्र 52 के आसपास है. मंदसौर बाईपास हाईवे पर मैना की एक दुकान है. अब जो कोई भी इस हाईवे से गुजरता है, उसकी नजर मैना की दुकान पर अटक जाती है. क्यों? क्योंकि मैना की दुकान कोई चॉकलेट-टॉफी की दुकान नहीं है, बल्कि टायर रिपेयरिंग की शॉप है. 

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group