10 साल की नौकरी में सब ठीक रहा, यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई तो नौकरी से निकाला

कुसुम लता कुसुम लता जुलाई 02, 2019
  • Comments

 नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, जिसे NIFT भी कहते हैं. हैदराबाद के एनआईएफटी ने हाउसकीपिंग यानी साफ-सफाई करने वाली 56 महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया है. इन औरतों ने इंस्टीट्यूट के स्टैनोग्राफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. स्टैनोग्राफर का नाम डी श्रीनिवास रेड्डी है. आरोप है कि उसने 5 महिलाओं के साथ यौन शोषण किया. हाउसकीपिंग स्टाफ की सुपरवाइजर रत्ना कुमारी यहां पिछले 10 साल से काम कर रही हैं. उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया है.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group