एक विवाह ऐसा भी: रजाई से इतना प्यार कि औरत उसी से शादी कर रही है
शादी 10 फ़रवरी को है.

पता है ठंड के मौसम में सबसे ज़्यादा क्या खलता है? सुबह-सुबह अपनी रज़ाई से निकलना. कसम से. उस गरम-गरम रज़ाई पर इतना प्यार आता है. पर इस दुनिया में एक ऐसी औरत है जो अपनी रज़ाई को पागलपन की हद तक चाहती है. इतना कि उस रजाई से शादी कर रही है. सच में.
महिला का नाम है पासकेल सेल्लिक. इंग्लैंड की रहने वाली है.
अब आप सोच रही होंगी कि ऐसा क्या ख़ास है इस रज़ाई में? ज़्यादा कुछ नहीं. सिंथैटिक कपड़े की बनी है. और अंदर पंख भरे हैं.
49 साल की पासकेल अपनी रज़ाई से शादी करने को लेकर सीरियस हैं. और वो भी कोई छोटी-मोटी शादी नहीं. बाक़ायदा एक आलीशान शादी. उसमें म्यूजिक होगा. खाना होगा. मस्ती होगी. यही नहीं. पासकेल ने तो शादी के कार्ड भी छपवा लिए हैं.
ये देखिए:
ये रहा शादी का कार्ड. फ़ोटो कर्टसी: YouTube
वो कहती हैं कि लोग उनको ऐसा करने के लिए जज ज़रूर करेंगे. भला कोई औरत रजाई से शादी कैसे कर सकती है. पर दुनिया में कोई भी उनके बगैर नहीं रह सकता.
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में वो कहती हैं:
“मेरी रज़ाई के साथ मेरा सबसे लंबा, सबसे गहरा, सबसे नज़दीक और भरोसे का रिश्ता है. और हमेशा रहा है. वो हमेशा मेरे लिए रहा है. मुझे बुरे समय में गले लगाया है. मैं अपनी रजाई से बहुत प्यार करती हूं. इसलिए मैं इससे शादी कर रही हूं. और चाहती हूं सब इस शादी में शरीक हों.”
ये शादी 10 फ़रवरी को होने वाली है.
इस शादी का ड्रेस कोड भी है. ड्रेसिंग गाउन, पजामा, चप्पलें, वगैरह. मतलब वो चीज़ें जो आप सोते समय पहनती हैं. साथ ही मेहमान गरम पानी की बोतलें और गले लगाने के लिए टेडी बियर भी ला सकते हैं.
शादी के बाद पासकेल दो हफ़्तों के हनीमून पर भी जाएंगी.
वाह!
पढ़िए: भारतीय पुरुषों की विदेश में नकली शादी कराता था ये आदमी, पोल खुल गई
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे