कौन सी है वो बीमारी जिसमें सिर के सारे बाल झड़ जाते हैं?
'गॉन केश' फ़िल्म इस बीमारी के ऊपर बनी है.

16 साल की इनाक्षी अपने मम्मी-पापा के साथ रहती है. सिंपल सी वो. सिंपल से उसके मम्मी-पापा. उसे डांस का बहुत शौक है. बड़े होकर डांसर बनना चाहती है. कुछ दिनों से उसके बाल काफ़ी झड़ रहे हैं. मम्मी-पापा डॉक्टर के पास लेकर जाते हैं. डॉक्टर के मुताबिक नॉर्मल सी बात है. शायद कैल्शियम और प्रोटीन की कमी है. पर घबराने वाली बात नहीं है. बस दूध और बादाम खाना है. सब ठीक हो जाएगा. पर ऐसा हुआ नहीं. डॉक्टर ने जो-जो बोला, सब किया. पर बाल झड़ने रुके ही नहीं. इस हद तक कि इनाक्षी एकदम गंजी होने के कगार पर आ गई. अब जाकर घरवालों ने इस बात को सीरियसली लेना शुरू किया. बड़े डॉक्टर को दिखाया. पता चला उसे एलोपीशिया है. एक ऐसी बीमारी जिसमें सिर के सारे बाल उम्र से काफ़ी पहले झड़ जाते हैं.
इनाक्षी तो लड़की है. एक गंजी लड़की से कौन शादी करेगा? ये चिंता मम्मी-पापा को खाए जा रही है. आगे क्या होता है. ये अभी हमें नहीं पता. क्योंकि ये कहानी है जल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘गॉन केश’ की. हाल-फ़िलहाल में इसका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. लीड रोल में श्वेता त्रिपाठी, विपिन शर्मा, दीपिका अमीन हैं.
ये फ़िल्म बाकी बॉलीवुड पिक्चरों से काफ़ी अलग है. शायद इस फ़िल्म के ट्रेलर से पहले ज़्यादातर लोग एलोपीशिया के बारे में जानते भी नहीं होंगें.
तो क्या है ये एलोपीशिया नाम की बीमारी और किसको हो सकती है?
ये जानने के लिए हमनें डॉक्टर संदीप शर्मा से बात की. वो खाल और बालों के डॉक्टर हैं. मुंबई में डर्मा क्लिनिक चलाते हैं.
उन्होंने हमें बताया:
“एलोपीशिया में गुच्छों में बाल गिरते हैं. इसमें सिर के सारे बाल गिर जाते हैं. कुछ केसेज़ में शरीर के सारे बाल गिर जाते हैं. वैसे तो ये बीमारी किसे भी हो सकती है, पर ज़्यादातर ये 30 साल से पहले होती है. पांच में से एक इंसान ऐसा होता है जिसके परिवार में किसी को ये बीमारी होती है. ये बीमारी ज़्यादातर एकदम से हो जाती है और कुछ दिनों में सिर के सारे बाल गिर जाते हैं.”
क्या इसका इलाज मुमकिन है?
दिक्कत ये है कि एलोपीशिया का कोई इलाज नहीं है. मतलब इसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता.
तो क्या कभी बाल वापस नहीं आएंगें?
कुछ तरीके हैं जिनसे बालों की ग्रोथ जल्दी हो सकती है. ये दवाइयां आपके इम्यून सिस्टम को ठीक करती है. ये दवाइयां इंजेक्शन से या गोली के रूप में दी जा सकती हैं.
पढ़िए: क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने के बावजूद भी आप प्रेगनेंट हो सकती हैं?
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे