गैंगरेप का इरादा पूरा नहीं हुआ तो मां-बेटी का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में चक्कर लगवाया
लड़का पिछले कई महीनों से उनके परिवार के पीछे पड़ा हुआ था.

बिहार में एक जिला है वैशाली. यहां के एक छोटे से गांव में रिहाना (नाम बदल दिया गया है) नाम की एक लड़की रहती है. 20 साल की है. रिहाना का परिवार बहुत गरीब है. परिवार भीख मांगकर किसी तरह खाने का जुगाड़ कर पाता है. इस वक्त रिहाना, उसकी मां और उसका पूरा परिवार बहुत परेशान है. क्योंकि हाल ही में, गांव के ही कुछ लोगों ने रिहाना का रेप करने की कोशिश की. जब वो लोग अपने इरादों में नाकाम हो गए, तो उन लोगों ने रिहाना और उसकी मां का सिर मुंडवा दिया. और पूरे गांव के चक्कर लगवाए.
पूरा मामला क्या है?
26 जून का दिन था. शाम के 6 बज रहे थे. रिहाना और उसकी मां घर पर थे. उसी वक्त गांव के करीब 5-6 लोग घर में घुस आए, और रिहाना का रेप करने की कोशिश करने लगे. रिहाना ने इसका विरोध किया. उसकी मां ने भी उन लोगों को रोकने की कोशिश की. उन लोगों ने रिहाना और उसकी मां की पिटाई की. और उनका सिर मुंडवा दिया. फिर पूरे गांव के चक्कर लगवाए.
सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात तो ये है रिहाना का रेप करने की कोशिश करने वाले लोगों में गांव का वार्ड मेंबर भी शामिल है. न केवल शामिल है, बल्कि वो तो इस पूरी वारदात का मुख्य आरोपी है. उसका नाम खुर्शीद आलम है. खुर्शीद आलम और उसके चमचों ने मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया है.
रिहाना का मुंडन करता नाई. फोटो- रिपोर्टर संदीप आनंद
खुर्शीद आलम ने धमकी भी दी थी. कहा कि अगर पुलिस में ये मामला गया तो बुरा अंजाम होगा. लेकिन रिहाना और उसकी मां ने हिम्मत दिखाई. 26 जून की रात ही वो लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और केस दर्ज कराया.
हमारे रिपोर्टर संदीप आनंद ने रिहाना और उसकी मां से बात की. रिहाना की मां ने बताया कि खुर्शीद आलम पिछले कई महीनों से उनके परिवार के पीछे पड़ा हुआ था. उसकी रिहाना के ऊपर गंदी नजरें थीं. वो उन्हें पिछले कई दिनों से परेशान भी कर रहा था.
रिहाना और उसकी. इस मामले में पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है. फोटो- रिपोर्टर संदीप आनंद
रिहाना की मां का बयान, 'खुर्शीद आलम हमें पिछले 1 साल से तंग कर रहा है. बहुत खराब आदमी है. मेरी बेटी को खाली गंदी नजरों से देखता है. बदनामी करता रहता है. कहता है कि घर से भगा ले जाएगा. घर में आग लगा देगा. सबको जलाकर मार देगा. गांव के वार्ड का प्रतिनिधि है और ऐसी हरकत करता है.'
रिहाना का बयान, 'गांव वालों ने मिलकर मेरे साथ बदसलूकी की. वो लोग शाम को घर में घुस आए. जब मैंने मना किया तो वो लोग नहीं माने. मेरी मां आईं मुझे बचाने के लिए. उन लोगों ने मेरी मां को पीटा. फिर हम दोनों का मुंडन करवा दिया. खुर्शीद आलम वार्ड प्रतिनिधि है. लोग उससे डरते हैं. सच बोलने वाले लोगों को दबा देता है. सच को झूठ बना देता है.'
इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. इनमें मुंडन करने वाला नाई भी शामिल है. पुलिस ने खुर्शीद आलम और नाई को गिरफ्तार कर लिया है. 5 की गिरफ्तारी की कार्रवाई इस वक्त चल रही है.
इसे भी पढ़ें- करणी सेना अनुभव सिन्हा की 'मृत मां' को रेप की धमकी दे रही है
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे