उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के इस फैसले की बहुत तारीफ हो रही है

क्या है इस फैसले का अरविंद केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ से कनेक्शन.

उमा मिश्रा उमा मिश्रा
अगस्त 18, 2019
आनंदी बेन पटेल, और सुरक्षाकर्मियों की सांकेतिक तस्वीर.

आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल हैं. ये अभी सूर्खियों में बनी हुई हैं. क्योंकि इन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों को कम करने का फैसला किया है. आनंदीबेन पटेल का कहना है कि वो 50 सुरक्षाकर्मियों को हटाएंगी, जो उन्हें वीआईपी सुरक्षा दे रहे थे.

राज्यपाल का कहना है कि ये सभी सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि आम जनता की सेवा में लगाए जाएं, उनकी सुरक्षा करें. उन्होंने इन 50 सुरक्षाकर्मियों को राज्य सरकार को वापस भेजने के लिए कहा है.

हालांकि, राज भवन की ओर से इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन एक सरकारी प्रवक्ता ने पुष्टि की कि राज्यपाल ने अपनी सुरक्षा में कटौती की मांग की थी.

खैर. इनके इस फैसले से एक और नेता की याद आ गई, जिन्होंने भी ठीक ऐसा ही किया था और कहा था. उनका नाम है अरविंद केजरीवाल. दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें भी दिल्ली पुलिस ने उन्हें 2013 में सुरक्षा मुहैया कराई थी.

इसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कोई सुरक्षा नहीं चाहिए. उनका रखवाला भगवान है. केजरीवाल का कहना था कि आम जनता की सुरक्षा में उन सुरक्षाकर्मियों को लगाएं, जो उन्हें दिए जा रहे हैं. खैर. अब योगी आदित्यनाथ, जो यूपी के सीएम हैं, उन्होंने भी अपनी सुरक्षा में कटौती करने की मांग की है. उन्हें केंद्र की ओर से मिली ‘जेड’ प्लस सुरक्षा मिली है. अब वो चाहते हैं कि अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को केंद्र वापस ले ले. 

kejr_081819012505.jpg

आनंदीबेन ने राज्यपाल बनने के बाद लोगों के लिए काफी कुछ करने का प्रयास कर रही हैं. उन्होंने लोगों के लिए राजभवन खोलने का फैसला किया था. इससे अब कोई भी राजभवन में घूम सकता है. पर इसके लिए उन्हें अपना आईडेंटिटी प्रूफ लाना जरूरी होगा. 

ये पहले मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं. और इसके पहले 2014 में इन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. पर साल 2016 में कथित तौर पर व्यक्तिगत कारणों से इन्होंने इस्तीफा दे दिया था. 

अब इन्होंने अपनी सुरक्षा लेने से मना कर दिया है. महिला नेता होने नाते इनका ये फैसला कई दूसरे नेताओं के लिए एक सबक बन सकता है, ऐसा लोग कह रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें : महबूबा मुफ़्ती की बेटी इल्तिजा ने अमित शाह को चिट्ठी लिखी, कहा धमकियां मिल रही हैं

वीडियो भी देखें : 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group