तापसी पन्नू 'सांड की आंख' के बाद अब मिताली राज की बॉयोपिक में काम करेंगी
फिल्म 'सांड की आंख' में नज़र आएंगी.

बॉलीवुड में बायोपिक की लाइन लगी हुई है. एक के बाद एक बायोपिक्स बन रही हैं. रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक में काम कर रहे हैं, तो वहीं सायना नेहवाल की बायोपिक में परिणीति चोपड़ा काम कर रही हैं. कुछ दिनों में 'सांड की आंख' रिलीज होने वाली है. इसमें तापसी 85 साल की शूटर दादी का रोल प्ले कर रही हैं. इसके बाद वो एक और बायोपिक में काम करने वाली हैं.
तापसी पन्नू और भूमि, शूटर दादियों के साथ.
ये बायोपिक है मिताली राज की. वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हैं. टेस्ट और वन डे टीम की.
वैसे हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' में भी वह नजर आ चुकी हैं. इसमें उन्होंने एक हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाई थी. इसमें दिलजीत दोसांझ लीड रोल में थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी ने हामी तो भरी है. पर अभी बात निर्देशकों की तरफ से फाइनल नहीं हुई है. हां, फिल्म की स्क्रिप्ट जरूर लिखी जा रही है. उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. इसके लिए तापसी बकायदा क्रिकेट की ट्रेनिंग भी लेंगी.
अब थोड़ा मिताली राज के बारे में भी जान लीजिए-
-मिताली राज. टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
-3 दिसंबर, 1982 को राजस्थान के जोधपुर में पैदा हुईं थीं. पहले भारतनाट्यम में ट्रेनिंग ली थी. लेकिन क्रिकेट के कारण उन्होंने भारतनाट्यम को बीच में ही छोड़ दिया.
-मिताली की मम्मी का नाम लीला राज है और पापा का नाम धीरज राज है. इनके पिता भी पहले क्रिकेटर रहे हैं. इस कारण उन्हें काफी प्रोत्साहन मिला.
-हैदराबाद में 1999 में वन डे इंटरनेशनल मैच हुआ. उसमें मिताली ने पहली बार हिस्सा लिया था. इसमें उन्होंने नाबाद 114 रन बनाए.
मिताली राज. फोटो कर्टसी : इंडिया टुडे.
- मिताली वनडे क्रिकेट के इतिहास में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
- उन्हें 2015 में पद्मश्री और 2003 में क्रिकेट के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिला था.
-मिताली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बायोपिक में जो भी उनका किरदार निभाएगा, उसके लिए क्रिकेट की अच्छी जानकारी होना जरूरी है. उन्होंने कहा था, 'मेरा कैरेक्टर प्ले करना लोगों के लिए एक चुनौती होगी.'
इसे भी पढ़ें : प्रभास के गाने 'साइको सैंय्या' में ये तीन बड़ी दिक्कतें हैं जिनपर किसी का ध्यान नहीं गया
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे