सौतेले पिता पर मॉलेस्ट करने के आरोप पर श्वेता तिवारी की बेटी ने ये बात कही है
'बंद दरवाज़े के पीछे क्या होता है ये आपको नहीं मालूम, इसलिए बिना जाने कमेंट न करें.'

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 11 अगस्त को पुलिस स्टेशन में दिखीं. उन्होंने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. शाम तक मीडिया रिपोर्ट्स आने लगीं कि श्वेता ने अभिनव पर घरेलू उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. अभिनव श्वेता की बेटी पलक को सेक्शुअली मोलेस्ट करते हैं. अश्लील तस्वीरें दिखाते हैं. हालांकि, पलक ने लिखा है कि अभिनव ने उनका यौन शोषण नहीं किया. श्वेता ने एफआईआर में लिखा था कि अभिनव 2017 से पलक के साथ मार-पीट कर रहे हैं. अभिनव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मामला सामने आने के बाद पलक के बायोलॉजिक पिता और श्वेता के पहले पति राजा चौधरी का बयान आया, उन्होंने कहा-
'मुझे इसके बारे में मीडिया से पता चला. मैं मेरी बेटी के संपर्क में हूं. मैंने सुबह ही उससे बात की. उसने मुझे कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. वो ठीक है. एक पिता के तौर पर ये सब बेहद ही परेशान करने वाला है.'
राजा चौधरी औ श्वेता तिवारी के साथ पलक. (फ़ोटो कर्टसी: ट्विटर)
मामले का पूरा सच क्या है, ये खुद पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखकर बताया. पहले ये देख लीजिए उन्होंने क्या लिखा,
'उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया, चिंता जाहिर की. मैं कुछ चीज़ें साफ़ करना चाहती हूं. मीडिया के पास सारे फैक्ट्स नहीं हैं और न कभी होंगे. मैं, पलक तिवारी, बहुत सारे मौकों पर घरेलू हिंसा का शिकार हुई हूं, मेरी मां नहीं. कोई खबर पढ़ते वक्त ये भूल जाना आसान है कि बंद दरवाज़े के पीछे होने वाली घटनाओं का सच आपको नहीं पता है, या मेरी मां ने अपनी दोनों शादियों में कितना धैर्य दिखाया है.
यहां आप किसी के घर-परिवार के बारे में लिख रहे हैं. किसी की लाइफ डिस्कस कर रहे हैं. आपमें से कई लोगों ने खुशकिस्मती से ऐसी चीज़ों का सामना नहीं किया होगा और इसीलिए आपको कोई टिप्पणी करने का, इस पर चर्चा करने का या अपने बायस्ड नज़रिए से किसी को ग़लत रंगने का कोई अधिकार नहीं है.
ये शर्मनाक है और यही वक्त है कि मुझे अपनी मां के लिए खड़ा होना पड़ेगा. जो कि मेरी नज़र में सबसे मज़बूत व्यक्ति है और चूंकि हममें से सिर्फ मैं ही हूं जिसने उनका रोज़ का संघर्ष देखा है, सो सिर्फ मेरी राय ही अहमियत रखती है.
अभिनव कोहली ने कभी भी मेरा शारीरिक शोषण नहीं किया. न कभी ग़लत तरीके से छुआ. इस तरह की कोई बात फैलाने से पहले या उस पर यकीन करने से पहले ये बहुत ज़रूरी है कि आप सच्चाई जान लें. हां ये सही है कि उसने लगातार ऐसे अनुचित और डिस्टर्ब करने वाले रिमार्क्स पास किए, जिनके असर से सिर्फ मैं और मेरी मां ही वाकिफ हैं.
अगर किसी भी महिला को ऐसा कुछ सुनने मिले तो वो बेहद शर्मिंदगी महसूस करेगी. ऐसे शब्द, जो किसी भी महिला की गरिमा के खिलाफ हो. जो आप किसी भी भी मर्द से सुनने की उम्मीद नहीं करते, ख़ास तौर अपने ‘पिता’ से तो बिल्कुल नहीं. हमारी ज़िंदगियों को सोशल मीडिया पर देखकर, हमारे बारे में अखबारों में पढ़कर आप सिर्फ हमारे संघर्ष के बारे में थोड़ा-बहुत जान सकते हैं, लेकिन इतना नहीं कि आप उन पर कमेंट कर सको.
आज मैं एक प्राउड बेटी के तौर पर कहना चाहूंगी कि मेरी मां मेरी निगाह में बेहद सम्मानित, स्वावलंबी महिला है जिन्हें कभी किसी पुरुष की ज़रूरत नहीं पड़ी. और अब तक हम जिन दो परिवारों का हिस्सा रहे हैं, दोनों में ही मेरी मां ने ही वो भूमिका निभाई है, जो अमूमन किसी ‘मर्द’ की होती है.'
पलक का ये पोस्ट बताता है कि श्वेता तिवारी ने अपने दोनों रिश्तों में काफी कुछ झेला है. उनका यह पोस्ट ये भी बताता है कि अभिनव ने उनका यौन शोषण नहीं किया. हालांकि, पलक ने ये लिखा है कि अभिनव ऐसी फब्तियां कसते थे जो कोई भी बेटी अपने पिता से सुनना नहीं चाहेगी.
एक वक्त था जब श्वेता तिवारी, अभिनव कोहली और पलक की साथ की तस्वीरों को देखकर एक हैप्पी फैमिली का ख्याल आता था. लगने लगा था कि एक बुरे रिश्ते के बाद श्वेता की लाइफ में अब चीज़ें बेहतर होंगी. नए रिश्ते में उनके साथ तो सब ठीक रहा, लेकिन उनकी बेटी को घरेलू हिंसा झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- ड्रीम गर्ल : उस लड़के की कहानी जो हर आदमी के सपनों की मल्लिका है
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे