मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की बेटी को टाइम पर इलाज नहीं मिला, मौत
शिवराज सिंह चौहान ने भारती को गोद लिया था.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की गोद ली गई बेटी भारती की 18 जुलाई को मौत हो गई. भारती के पति रविंद्र वर्मा ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद वो भारती को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर आधे घंटे बाद पहुंची. उन्होंने भारती को देखने के बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाने को कहा. परिवार वाले जब भारती को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, तो यहां डॉक्टर्स ने बताया कि भारती की मौत हो चुकी है.
कौन है भारती
भारती 2003 से विदिशा मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम में रहती थी. शिवराज सिंह ने ये अनाथ आश्रम अपनी मां की याद में शुरू किया था. यहां रहने वाली लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी शिवराज ही उठाते हैं. 1 मई 2018 को चौहान ने भारती की शादी भी करवाई थी. भारती का ससुराल विदिशा में ही है. भारती की मौत की खबर सुनते ही शिवराज सिंह, उनकी पत्नी साधना और बेटे कार्तिकेय विदिशा पहुंच गए. उन्होंने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए थे.
भारती के पति रविंद्र वर्मा.
19 जुलाई को क्या हुआ
रविंद्र वर्मा ने बताया कि भारती अचानक बेहोश हो गई. वो लोग उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में मंजू जैन नाम की डॉक्टर आधे घंटे बाद आई. उन्होंने भारती को देखने के बाद कहा कि वो भारती को सरकारी अस्पताल ले जाएं. इसके बाद परिजन भारती को विदिशा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे.
जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर विवेक सिंह ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही भारती की मौत हो चुकी थी.
फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें- चूरू गैंगरेप केसः पुलिसवालों ने दलित औरत को पीटा, उसका रेप किया और नेता राजनीति में व्यस्त हैं
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे