चूरू गैंगरेप केसः पुलिसवालों ने दलित औरत को पीटा, उसका रेप किया और नेता राजनीति में व्यस्त हैं

छह पुलिसवालों पर दलित महिला से थाने में गैंगरेप करने का आरोप है.

उमा मिश्रा उमा मिश्रा
जुलाई 19, 2019
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर, पीड़ित महिला और कांग्रेस नेता भंवरलाल (लेफ्ट से राइट)

राजस्थान के चूरू जिले में कुछ दिनों पहले एक गैंगरेप का मामला सामने आया था. चूरू के सरदारशहर थाने के 6 पुलिसवालों पर एक दलित महिला से गैंगरेप का आरोप लगा है. पीड़ित महिला ने खुद ये आरोप लगाया था. थाने में हुए रेप की इस गंभीर घटना को लेकर अब राजस्थान में राजनीति शुरू हो गई है.

अलग-अलग पार्टियों के नेता और विधायक भी इसमें कूद पड़े हैं. और तमाम तरह की बातें कर रहे हैं.

पहले जानिए नेताओं की बयानबाजी-

कांग्रेस पार्टी के विधायक भंवरलाल शर्मा ने अपने बयान में कहा कि दलित महिला का पुलिस वालों ने गैंगरेप नहीं किया है. साथ ही जिस लड़के की पुलिस कस्टडी में मौत हुई है, वो एक छोटा-मोटा चोर है. उसे चोरी के आरोप में गांव वालों ने पीटा था, इससे वो घायल हो गया था. पुलिस जब उसे थाने लेकर गई, तब उसकी मौत हो गई.

bhanwar-lal_750x500_071919030905.jpgसरदारशहर से कांग्रेस के विधायक भंवरलाल.

उधर, राजस्थान के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने कहा कि महिला के गैंगरेप और पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, दोनों ही मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मामले की शिकायत भी राजस्थान के मुख्यमंत्री और डीजीपी से हुई थी. पर कोई अरेस्ट नहीं हुआ. इसलिए हम सीबीआई जांच की डिमांड करते हैं.

rajendra_750x500_071919030846.jpg

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौर.

उधर, महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी को पुलिसवालों ने तीन दिन मारा पीटा है. उसके साथ बुरा बर्ताव किया है.

इंडिया टुडे के रिपोर्टर देव अंकुर ने बताया कि इस पूरे मामले को सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. सरदारशहर थाना अधिकारी और 6 लोगों पर धारा 376 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

महिला ने कांग्रेस नेता के बयान पर कहा कि अगर मेरे नाखून पुलिसवालों ने नहीं निकाले, तो क्या ये खुद-ब-खुद गायब हो गए,किसी के पास इसका जवाब है? महिला के मुताबिक, उसे पुलिस ने जबरन गिरफ्तार किया था और एक प्राइवेट कार में थाने लेकर गए थे.

FIR के मुताबिक, पुलिस वालों ने जबरन उसके कपड़े उतारने को कहा और गाली-गलौज की. उन पुलिस वालों ने मुझे धमकी भी दी थी कि वो मुझे पेट्रोल डालकर जला देंगे.

महिला ने कथित तौर पर बताया कि उसका पांच-छह पुलिस वालों ने रेप किया, जिसमें सरदारशहर के एसएचओ भी शामिल थे. इसमें से एक पुलिसवाले ने उसकी आंख घायल कर दी. दूसरे ने बिजली के तार से करंट लगाने की धमकी दी. जबकि अन्य ने नशे में मारपीट की. इतना ही नहीं, अधिकारियों ने उसके नाखून को पेचकस और स्पैनर से खींचकर निकाला.

थाने में मौजूद महिला ऑफिसर ने पीड़ित महिला को बचाने की कोशिश की. उसे दूसरे कमरे में ले गई और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. पर दूसरे दिन से महिला के साथ फिर से वही सब होने लगा.

पूरा मामला जानने के लिए इसे पढ़ें : दलित महिला को 8 दिन तक थाने में रखकर पीटा, पुलिसवालों ने किया गैंगरेप!

वीडियो देखें : 

 

 

 

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group