जब सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मालिक का मुंह बंद कर दिया
पाकिस्तानी टीम की हार और बुरी मां होने का दोष सानिया को क्यों दिया गया?

जबसे पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच में इंडिया से हारा है, वहां हाय-तौबा मची हुई है. इसलिए भी क्योंकि पाकिस्तान इंडिया से वर्ल्ड कप में सातवीं बार हारा है. पाकिस्तान के हारते ही फैन्स ने गालियों की बरसात कर दी. अपने टीम को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. और सिर्फ़ अपनी टीम को ही नहीं सानिया मिर्ज़ा को भी. सानिया का मैच से कोई लेना-देना नहीं है. पर उनको जमकर ट्रोल किया जा रहा है. बात यहां तक आ गई है कि लोग सानिया को बुरी मां कह रहे हैं.
अब पूरा मामला समझ ले लेते हैं.
क्यों ट्रोल हो रही हैं सानिया
जब विराट कोहली बुरा खेलते हैं तो गालियां पड़ती हैं अनुष्का को. ठीक यही सानिया के साथ भी हो रहा है. शोएब मालिक जीरो पर आउट हो गए. अब इसमें गलती किसकी है? ज़ाहिर से बात है सानिया 'भाभी' की. ऐसा हम नहीं ट्रोल सोचते हैं. ये देखिए कुछ ट्वीट:
I think India sent @MirzaSania to distract Pakistani player from pre match prep?! God! I thought we had India when shoaib married sania, but it is the other way around!!
— Rehan Khan (@RehanKh80650505) June 16, 2019
Do you consider that sania mirza was inducted by india to destroy cricket of Pakistan?Before the start of crucial match ,she took top players to smoke sheesha and enjoyment?Does it need investigation?plz consider it. pic.twitter.com/s8Slt16GgF
— Engn.Rana Irfan Haider (@ranairfanhaide2) June 17, 2019
हंगामा है क्यों बरपा
पाकिस्तान के हारते ही शोएब मालिक का एक वीडियो और तस्वीर वायरल हो गई. उसमें वो सानिया और बाकी कुछ लोगों के साथ हैं. एक रेस्टोरेंट में. सब खा-पी रहे हैं. इस तस्वीर को देखते ही लोगों ने सानिया और शोएब को ट्रोल करना शुरू कर दिया. ये तस्वीर डालने वालों का दावा था कि वो रात के करीब 2 बजे खींची गई. 15 जून की रात. अगले दिन इंडिया के साथ मैच था. कुछ घंटे बचे थे. इतने ज़रूरी मैच से पहले रेस्ट करने से बजाय पार्टी चल रही है. तो क्या ख़ाक खेल पाते.
#Pakistan cricket fans say they saw Shoaib Malik & others smoking Shisha at 2am on Wilmslow Road, few hours before match against India.@TheRealPCB @ImranKhanPTI #IndiavsPakistan #PakvsInd #IndvsPak #CWC19 #Manchester pic.twitter.com/ODfyrEHkJF
— Ali Javed (@AliJaved24) June 17, 2019
अब इस मुद्दे को लेकर अच्छा-ख़ासा बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर. पर इसमें कुछ बातें सामने आईं:
1. सबसे अव्वल बात तो ये: शोएब मालिक ने इस बात पर सफ़ाई दी है. बताया कि वो वीडियो 13 का है. 15 जून का नहीं.
When will Pak media be accountable for their credibility by our courts?!Having served my country for +20 years in Intl Cricket, it’s sad that I have to clarify things related to my personal life. The videos are from 13th June and not 15thDetails : https://t.co/Uky8LbgPHJ
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) June 17, 2019
On behalf of all athletes I would like to request media and people to maintain respect levels in regards to our families, who should not be dragged into petty discussions at will. It’s not a nice thing to do
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) June 17, 2019
2. दूसरी बात. सानिया ने इसपर सही जवाब दिया. बोला:
“आपने हमसे बिना पूछे वीडियो शूट किया. ये हमारी प्राइवेसी का उल्लंघन है. हमारे साथ एक बच्चा भी था. जब हमने आपको इस बात के लिए टोका तो आप क्रिकेट की परफॉरमेंस ले आए. हमारा बाहर जाना एक डिनर था. लोग मैच हारने के बाद खाना तो सकते हैं न. अगली बार कोई दूसरा तर्क लेकर आइएगा.”
😂That’s the video you shot without asking us,disrespecting our privacy even though we had a child with us?& got told off for doing so,& u came up with this crap?FYI ‘outing’ was dinner & yes ppl are allowed to eat if they lose a match!Bunch of fools!Try better content nxt time😂 https://t.co/51gnkMWUYu
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 15, 2019
विवाद में कूदीं वीना मालिक
इस विवाद में वीना मालिक भी कूद गईं. वैसे तो ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. पर इन्हें पकिस्तान की राखी सावंत समझ लीजिए. आपने वीना को ‘बिग बॉस’ सीज़न 4 में देखा होगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा:
“सानिया मैं आपके बच्चे के लिए चिंतित हूं. आप उसके एक ऐसी जगह लेकर गए जहां शीशा था. (शीशा मतलब हुक्का होता है). आपको पता है ये बच्चे के लिए ख़तरनाक है. आप ऐसी जगह गईं जहां जंक फ़ूड मिलता है. आपको ये पता होना चाहिए कि जंक फ़ूड लड़कों और खिलाड़ियों के लिए अच्छा नहीं होता. आप एक मां हैं. और ख़ुद एक एथलीट.”
Sania, I am actually so worried for the kid. You guys took him to a sheesha place isn't it Hazardious? Also as far as I know Archie's is all about junk food which isn't good for athletes/Boys. You must know well as you are mother and athlete yourself? https://t.co/RRhaDfggus
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) June 17, 2019
एक्चुअली ये पढ़कर सिर पकड़ने का मन कर रहा है. क्रिकेट के बीच में ये कहां से आ गया कि सानिया एक बुरी मां हैं. हद है. वैसे औरतों पर ये ताना कसना सबसे आसान होता है. चाहे वो हाउसवाइफ हो. ऑफिस में काम करती हो. या एक सेलेब.
सानिया का जवाब
वीना की बात का दो टूक जवाब सानिया ने. लिखा:
“वीना में अपने बेटे को किसी शीशा वाली जगह लेकर नहीं गई. आपको या किसी और को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए. मैं अपने बेटे की फ़िक्र आपसे तो ज़्यादा ही करती हूं. दूसरी बात मैं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की मां या डॉक्टर नहीं हूं जो उनके खाने पर कंट्रोल करूंगी.”
Veena,I hav not taken my kid to a sheesha place. Not that it’s any of your or the rest of the world’s business cause I think I care bout my son a lot more than anyone else does :) secondly I am not Pakistan cricket team’s dietician nor am I their mother or principal or teacher https://t.co/R4lXSm794B
— Sania Mirza (@MirzaSania) June 17, 2019
इसके बाद सानिया ने एक ट्वीट और किया. पर बाद में’ उसे डिलीट कर दिया. लिखा:
“अगर मैं आपकी जगह होती तो खाने-पीने से ज़्यादा किसी और चीज़ का ध्यान रखती. ये कि कोई बच्चा आपका वो मैगज़ीन कवर न देख ले. जो बहुत डीसेंट नहीं है. आपको पता है वो कितना ख़तरनाक हो सकता है. आपकी फ़िक्र के लिए शुक्रिया.”
अब यहां बातें थोड़ी पर्सनल हो गईं.
वीना का विवादित फ़ोटो शूट
2011 में वीना मलिक की एक तस्वीर FHM मैगज़ीन पर बतौर कवर छपी थी. उसमें वीना मालिक बिना कपड़ों के पोज़ कर रही हैं. उनके बाजू पर ISI लिखा है. ISI पाकिस्तानी इन्टेलीजेंस एजेंसी है जैसे हिंदुस्तान में RAW. इस फ़ोटो शूट को लेकर काफ़ी बवाल मचा था.
(फ़ोटो कर्टसी: ट्विटर)
पर वीना मालिक ने दवा किया था कि वो पिक्चर फ़ेक है. उन्होंने ऐसा कोई भी शूट नहीं किया. इसके लिए उन्होंने मैगज़ीन पर मुकदमा करने की बात भी कही थी. शायद इसलिए ही सानिया ने अपना ट्वीट डीलीट कर दिया था.
हलाकि ने वीना ने ये बात पकड़ ली. लिखा:
“थोड़ी हिम्मत दिखाओ और अपना ट्वीट डीलीट मत करो. जिस मैगज़ीन कवर की बात आप कर रही हैं वो फ़ेक है. मैं भी उन सारे विवादों के बारे में बात कर सकती हूं जिनमें आपका नाम आया. पर मैं ऐसा करूंगी नहीं.”
Have some guts & don't delete ur tweets.Fortunately the technology has progressed so much that people can't deny their acts.Oh the magazine's cover u mentioned had morphed images.Also I can bringup all the controversies U have ever had bt I would rather not divert the discusion. pic.twitter.com/8qednFvEBz
— VEENA MALIK (@iVeenaKhan) June 17, 2019
इसके अलावा भी वीना ने और ट्वीट किए.
हिंदुस्तान-पाकिस्तान का मैच भले ही ख़त्म हो गया हो पर ज़ुबानी जंग जारी है.
हर बार सानिया के साथ ऐसा होता है
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हिंदुस्तान-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ हो और बवाल में फंस गई हों सानिया. उन्हें बॉर्डर के दोनों तरफ़ से लोग ताने मारते हैं. पाकिस्तान अच्छा न खेले तो पाकिस्तानी. पाकिस्तान अच्छा खेले तो हिंदुस्तानी.
हर बार मैच से पहले सानिया को अपनी देशभक्ति साबित करनी पड़ती है. सिर्फ़ इसलिए क्योंकि उन्होंने शोएब मालिक से शादी की. एक पाकिस्तानी क्रिकेटर. पर ये उनका निजी मामला है. हर बार इसे नेशनल लेवल का मामला बनाने की ज़रूरत नहीं है.
पढ़िए: चुप ही नहीं हो रहे थे सलमान खान, सिंगर ने खरी-खरी सुना दी
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे