बच्चा पैदा करने के बाद पतला दिखने का बोझ क्योंः समीरा रेड्डी

बढ़कर 102 किलो हो गया है वजन, लोग पूछने लगे थे सवाल

समीरा रेड्डी के प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें (सोर्स- इंस्टाग्राम)

2004 में एक फिल्म आई थी. मुसाफिर. इस फिल्म की हिरोइन थीं समीरा रेड्डी. सांवली और चबी सी. गोरी और स्लिम हिरोइनों के दौर में समीरा ने कई फिल्मों में काम किया. एक्शन और कॉमेडी फिल्में भी कीं. अब काफी समय से वो फिल्मों से दूर हैं. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2012 में आई तेज थी. 

अब समीरा दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. वो इस समय को पूरा इंजॉय कर रही हैं. घूम-फिर रही हैं. बेबी बंप के साथ फोटोशूट करा रही हैं. और सोशल मीडिया पर बेयर बेबी बंप की पिक्चर्स शेयर कर रही हैं. जिन पर उन्हें खासा ट्रोल किया जा रहा है. समीरा ने बताया कि प्रेग्नेंसी में उनका वजन बढ़कर 102 हो गया, जिसके बाद लोग उन पर वजन घटाने का दबाव बनाने लगे थे.

समीरा रेड्डी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. 

samerraaa_061419112748.jpgसमीरा रेड्डी ने ढाई साल तक बॉयफ्रेंड अक्षय वरडे को डेट करने बाद 2014 में उनसे शादी की थी.

समीरा ने कहा ः 

'मैंने बिकिनी पहने हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इस पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मुझे शर्म आनी चाहिए. मैं इस तरह अपनी बॉडी कैसे दिखा सकती हूं, जबकि मैं मां बनने जा रही हूं. मेरे पेट में बच्चा है. ऐसे लोगों से मैं एक बात कहना चाहती हूं. मैं किसी को अपसेट नहीं करना चाहती, लेकिन ये मेरी बॉडी है, जिसके आकार को बदलता देखकर मुझे खुशी हो रही है. मैं मां बनने जा रही हूं और इस समय अपनी जिंदगी के हर सेकेंड को इंजॉय कर रही हूं. बिकिनी में भी. तो मैं अपनी पिक्चर क्यों न डालूं. मेरा मकसद लोगों का ध्यान खींचना नहीं है, लेकिन मैं खुश हूं, इसलिए ऐसा करूंगी.'

samera-1_750x500_061419113153.jpgसमीरा ने मई 2015 में बेटे को जन्म दिया था. पहली प्रेग्नेंसी के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था. जिसके बारे में वो अब कई इंटरव्यू में बात कर रही हैं.

जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने फोटोशूट कराने का फैसला क्यों किया, इस पर उन्होंने कहा ः

'मेरी पहली प्रेग्नेंसी बहुत परेशानी भरी रही. मैं अपनी बॉडी की वजह से मैं दुनिया से छुप गई थी. इस बार मैंने तय किया कि मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी. मैंने दुनिया को बताने का फैसला किया कि प्रेगनेंट होने के बाद औरतें खुद को दुनिया से कैसे छुपाती घूमती हैं.'

'दूसरी बात, मैंने ये नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया पर बात करूंगी, या फोटो शेयर करूंगी. लेकिन मैं किसी इवेंट में थी. वहां एक रिपोर्टर ने मुझसे पूछा, आप अपने वजन को लेकर क्या सोचती हैं, क्या आप करीना की तरह प्रेग्नेंसी के बाद वजन घटा सकेंगी या ऐश्वर्या की तरह इसे प्रेग्नेंसी के बाद भी कैरी करेंगी? मैं सवाल सुनकर हैरान थी. मां होने के नाते मैं एक फिक्स फिगर में दिखने के लिए मुझपर दवाब बनाया जा रहा है.'

'ये सिर्फ एक्ट्रेस को लेकर नहीं है. ये प्रेशर हर हर जगह मौजूद है. ऑफिस में काम करने वाली किसी महिला से पूछिए, वो बताएंगी कि उनके आस-पास का माहौल कैसा है. कोई दुबले होने के लिए दवाईयां खा रहा है, कोई क्रैश डाइट पर है.'

समीरा ने कहा कि पहली प्रेग्नेंसी के बाद वह खुद को कोसती थीं कि वह करीना या बाकी सुपर कूल मॉम्स की तरह क्यों नहीं  दिखतीं. उन्होंने कहा, ' लेकिन उसके बाद मैंने ये महसूस किया कि हम सभी अलग इंसान हैं, और अपने बॉडी टाइप के हिसाब से प्रेग्नेंसी के बाद दोबारा शेप में आने में टाइम लगता है.'

'हमें ये समझना होगा कि किसी और की तरह दिखने के लिए  भूखे रहना कोई अक्लमंदी नहीं है. मुझे लोग इसके बारे में बात करने के लिए आज इसीलिए बुला रहे हैं, क्योंकि मैंने अपनी 102 किलो की बॉडी दुनिया को दिखाने की हिम्मत दिखाई. अपने वजन पर काम किया, डिप्रेशन से लड़ी और दोबारा खुशी ढूंढी.'

वैसे समीरा ने सौ टके की बात कही है. 9 महीने की प्रेग्नेंसी. इस दौरान औरत के शरीर में कितने हार्मोनल बदलाव आते हैं. बच्चा पैदा होने के बाद बच्चे की देखभाल, अपना ख्याल रखने के बीच वजन घटाने का एक्स्ट्रा प्रेशर. किसी भी महिला के लिए डिप्रेसिंग हो सकता है.

ये भी पढ़ें- 'दर्द में मां की गोद में सिर रखकर रोया करता था': कैंसर को 6 छक्के जड़ने वाला युवराज

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group