पिता ने बेटी के साथ दसवीं का एग्जाम दिया, दोनों पास हो गए

पिता पिछले साल एग्जाम में फेल हो गए थे.

सुब्रमण्यम पुडुचेरी में रहते हैं. 46 साल के हैं और पीडब्ल्यूडी में क्षेत्र निरीक्षक के पोस्ट पर हैं. उन्हें ये नौकरी अनुकंपा के आधार पर मिली. वो सिर्फ सातवीं पास थे. वो नौकरी में प्रमोशन चाहते थे. लेकिन उसके लिए उन्हें दसवीं पास करना जरूरी था.

सुब्रमण्यम ने 2017 में आठवीं का एग्जाम दिया. और पास हो गए. इसके बाद पिछले साल उन्होंने प्रायवेट दसवीं का एग्जाम दिया. लेकिन गणित और दो सब्जेक्ट में फेल हो गए.

इस साल उन्होंने दोबारा दसवीं का एग्जाम देने का फैसला किया. उनकी बेटी तिरिगुणा भी सरकारी स्कूल में दसवीं की छात्रा हैं.

पिता और बेटी दोनों ने एकसाथ पढ़ाई शुरू कर दी. उनकी बेटी ने एग्जाम की तैयारी में उनकी पूरी मदद की. मार्च में दोनों ने एक साथ दसवीं का पेपर दिया.

सोमवार को दसवीं का रिजल्ट आया, जिसमें सुब्रमण्यम और उनकी बेटी दोनों पास हो गए.

ये भी पढ़ें- श्रुति हासन ने बता दिया, वो पिता के लिए चुनाव प्रचार क्यों नहीं करती हैं

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group