6 मौके जब सुषमा स्वराज ने ट्रोल करने वालों को बरनॉल मांगने पर मजबूर कर दिया
भिगोकर मारा, मगर सिर्फ बातों से.

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं. ये कहना अतिशयोक्ति न होगा, कि अपने पिछले कार्यकाल में सुषमा पर कई लोगों ने इन्हें ट्रोल करने की कोशिश भी की थी. जान से मारने और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी. पर इन्होंने भी चुप्पी नहीं साधी. ट्रोल्स को तगड़ा जवाब दिया था. ऐसे ही कुछ तगड़े उदाहरण यहां देखिए:
-'इंतजार क्यों, लीजिए ब्लॉक कर दिया'
Yeh good governance dene aaye the. Yeh lo bhai, achhe din aa gaye hain. @SushmaSwaraj ji, I was once a fan and fought against those who abused you, ab aap please, mujhe bhi block kar ke, inaam dijiye. Intezaar rahegaa. https://t.co/a2AlYczY5j
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) July 2, 2018
Intezaar kyon ? Lijiye block kr diya. https://t.co/DyFy3BSZsM
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 3, 2018
-'इस भावना के लिए आपको धन्यवाद'
सुषमा स्वराज ने मांगे राम के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, 'श्री मांगे राम गर्ग जी के अकस्मात निधन का समाचार सुन कर बहुत दुख हुआ. वो भारतीय जनता पार्टी के बहुत निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता थे. उन्होंने अनेक पदों पर रह कर अपने दायित्व को बहुत जिम्मेदारी और कर्मठता से निभाया. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है.'
श्री मांगे राम गर्ग जी के अकस्मात निधन का समाचार सुन कर बहुत दुख हुआ। वह भारतीय जनता पार्टी के बहुत निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता थे। उन्होंने अनेक पदों पर रह कर अपने दायित्व को बहुत ज़िम्मेदारी और कर्मठता से निभाया। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 21, 2019
सुषमा स्वराज के इस ट्वीट के जवाब में इरफान खान नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आपकी भी बहुत याद आएगी एक दिन शीला दीक्षित की तरह अम्मा.’
सुषमा स्वराज ने इरफ़ान के जवाब में लिखा, ‘इस भावना के लिए आपको मेरा अग्रिम धन्यवाद.’
तस्वीर : ट्विटर.
-'मुझे भाषा से कोई आपत्ति नहीं है'
@SushmaSwaraj @BBCNews @BBCBreaking I from India in Punjab but I'm now in Malaysia here one my friend mental I want send go back to India but immigration say we are cannot help you first here treatment your friend after can I send India your friend can you ask immigration
— Gavy (@Gavy34196087) March 11, 2019
2016 में एक युवक ने सुषमा से ट्वीटर पर मदद मांगी थी. पोस्ट अंग्रेजी में था. इसमें उसने लिखा था कि वो भारत से है, मेलेशिया में रह रहा है. उसके एक दोस्त को मानसिक परेशानी है. इसी वजह से वो उसे भारत भेजना चाहता है. इतना लिखने के बाद उसने सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी.
अब ये पोस्ट अंग्रेजी में थी. पर टूटी-फूटी भाषा में. तभी इस पर एक बंदे ने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उसने लिखा कि भाई हिंदी या पंजाबी में ही लिख देता.
फिर सुषमा स्वराज ने लिखा कि इस भाषा में कोई समस्या नहीं है. विदेश मंत्री बनने के बाद उन्होंने हर तरह के अंग्रेजी उच्चारण और व्याकरण के बारे में सीखा है.
There is no problem. After becoming Foreign Minister, I have learnt to follow English of all accents and grammar. https://t.co/2339A1Fea2
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 11, 2019
-'मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं'
Rest assured - it's me, not my ghost. https://t.co/qxCeKUJ0uJ
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 31, 2019
एक बार उनके ट्वीटर हैंडल ऑपरेटिंग पर भी सवाल उठाया गया था. एक यूजर ने लिखा था कि ये जो ट्वीट्स किए जा रहे हैं, वो सुषमा स्वराज नहीं कर रही हैं. कुछ पीआर हैं, जो अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें पैसा भी दिया जा रहा है.
तब भी सुषमा स्वराज ने लिखा था कि बेफिक्र रहें, ये मैं ही हूं, मेरा भूत नहीं.
'मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकती हूं'
Brother I cannot help you in matters of a Refrigerator. I am very busy with human beings in distress. https://t.co/cpC5cWBPcz
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 13, 2016
इस ट्वीट में एक यूजर ने अपना फ्रिज ठीक करवाने के लिए ट्वीट किया था. जिसके बाद सुषमा ने ट्वीट कर इस पर जवाब दिया था. और कहा था कि वो इसमें उनकी कोई मदद नहीं कर सकती हैं. मैं लोगों की मदद करने में व्यस्त हूं.
'कहीं भी होंगे, आपकी मदद की जाएगी'
Even if you are stuck on the Mars, Indian Embassy there will help you. https://t.co/Smg1oXKZXD
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 8, 2017
एक यूजर ने एक बार सुषमा को ट्वीट कर लिखा कि मैं मार्स पर फंस गया हूं. तब सुषमा ने जवाब दिया था कि आप कहीं भी फंसें होंगे, वहां आपकी मदद भारतीय दूतावास करेगा.
-'क्योंकि मैं चौकीदार हूं'
Because I am doing Chowkidari of Indian interests and Indian nationals abroad. https://t.co/dCgiBPsagz
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 30, 2019
एक यूजर ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर लिखा कि आप अपने नाम के आगे क्यों चौकीदार लिख रही हैं, हमें तो लगा आप हमारी विदेश मंत्री है. तब सुषमा स्वराज ने जवाब दिया कि क्योंकि मैं चौकीदार हूं.
इसे भी पढ़ें: सुषमा स्वराज: 1 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स वाली ट्विटर मसीहा, जो एक भी व्यक्ति को फॉलो नहीं करती थीं
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे