प्रिया प्रकाश वरियर के इस किस सीन में ऐसा क्या है, जो लोग उनके पीछे पड़ गए?
पिछले साल करोड़ो फैन्स थे, इस साल गालियां?

पिछले साल एक लड़की ने रातों-रात पूरे हिंदुस्तान का दिल चुरा लिया था. नाम था प्रिया प्रकाश वरियर. मलयालम फ़िल्म ओरु अदार लव का एक सीन ऐसा वायरल हुआ था कि प्रिया सोशल मीडिया स्टार बन गईं. फ़िल्म के एक गाने में वो मेल लीड अब्दुल रोशन रउफ को देखती हैं. दोनों स्कूल में पढ़ते हैं. दोनों के बीच आंखो-आंखों में मस्ती होती है. फिर प्रिया उसे आंख मारती हैं. इस अंदाज़ ने सबको उनका फैन बना दिया था. हर तरफ़ उनकी बातें हो रही थीं. अब एक साल बाद प्रिया फिर ख़बरों में हैं. पर इस बार उन्हें तारीफ़ नहीं मिल रही, गालियां पड़ रही हैं.
दरअसल इसी फ़िल्म का एक और सीन वायरल हो रहा है. इस सीन में प्रिया और अब्दुल किस कर रहे हैं. फ़िल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है. इसके मेकर्स ने 6 फ़रवरी को यूट्यूब पर एक छोटी सी क्लिप डाली. बस फिर क्या था. लोग लग गए गालियां सुनाने में.
12 घंटों के अंदर ही विडियो को 555, 852 व्यूज़ मिल गए. इसके साथ-साथ 12 हज़ार लोगों ने विडियो को नापंसद किया. और 12 हज़ार ने पसंद.
ये रहा वो विडियो.
लोग बड़े नाराज़ हैं. उनका कहना है कि स्कूल-टाइम की लव स्टोरी में किस का क्या काम? स्कूल के बच्चों को किस करते हुए दिखाना गलत है. साथ ही पिक्चर आज के नौजवानों को बर्बाद कर रही है. साथ ही बेवजह फ़िल्म में सेक्शुअल कंटेंट डाला जा रहा है. यही नहीं. एक टाइम पर वरियर की ख़ूबसूरती की तारीफ़ करने वाले लोग अब उसके चेहरे का मज़ाक बना रहे हैं.
Talent & hard work is what takes you forward in long run not lip locking or an eye wink. Grow up people! #PriyaPrakashVarrier #priyavarrier
— Amit Yadav (@MythoughtsAmit) February 7, 2019
कुछ को लगता है वो एक्ट्रेस बनने लायक ही नहीं है.
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग कोई नई बात नहीं है. शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जिसे लोग ट्रोल नहीं करते. पर ये करते समय वो अपनी हद भूल जाते हैं. कुछ ऐसी बातें लिखते हैं जो किसी को भी परेशान और दुखी कर दें. पर समझाने का क्या फ़ायदा. समझना तो किसी को है नहीं. ये लीजिए. कुछ कमेंट्स आप भी देख लीजिए.
पढ़िए: नेहा धूपिया के वजन पर ट्रोल कर रहा था ये आर्टिकल, अंगद बेदी ने लताड़ के धर दिया
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे