वो NRI लड़की जो अपने घर पर बॉलीवुड डांस वीडियो बनाती है, और लाखों लोग देखते हैं

माउंट एवरेस्ट पर डांस करना चाहती हैं मिश्का तरकार.

लालिमा लालिमा
जनवरी 09, 2019
मिश्का तरकार. फोटो- फेसबुक

इमेजिन कीजिए, आप बर्फीली पहाड़ी पर हैं. दूर-दूर तक, जहां भी देखो केवल बर्फ ही बर्फ है, उसके सिवा कुछ भी नहीं. कैसा फील हुआ? ठंड लगी? जाहिर सी बात है, ऐसी सिचुएशन में तो ठंड के मारे आपकी कुल्फी ही जम जाएगी.

अब इमेजिनेशन से बाहर आ जाइए. उस लड़की के बारे में जानिए, जिसे बर्फ की उसी मोटी चादर पर डांस करना पसंद है, जिसके बारे में सोचकर ही आप ठंड से कांप जाते हैं. वो लड़की, जो बॉलीवुड के गानों पर डांस वीडियो बनाती है, और जिनके डांस वीडियो काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं. ये लड़की यशराज फिल्म्स की हिरोइन नहीं, बल्कि मिश्का तरकार हैं.

कौन हैं मिश्का तरकार?

28 साल की हैं. एनआरआई हैं. खुद का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उनके चैनल के करीब 65 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. यूएसए के मिनिसोटा में रहती हैं. मिनिसोटा, जहां साल के करीब 6 महीने, कड़ाके की ठंड रहती है. तापमान माइनस में रहता है. अक्सर ही बर्फबारी होती है.

18216512_193723941146584_229202738385735168_o_750x500_010919044925.jpgमिश्का तरकार. फोटो- फेसबुक

मिश्का के पिता सिविल इंजीनियर हैं, रिटायर हो चुके हैं. मां हाउस वाइफ हैं. मिश्का ने भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर रखी है. यूएसए की एक कंपनी में जॉब करती थीं. लेकिन उनकी दिलचस्पी हमेशा से ही, एक्टिंग फील्ड में ही थी. इसलिए नौकरी से ब्रेक लेकर, लॉस एंजेलिस के एक्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला करवा लिया.

मिश्का बताती हैं, 'मैं हमेशा से ही फिल्मों में काम करना चाहती थी. हमें एक ही जिंदगी मिलती है. मैंने सोचा कि क्यों इस जिंदगी को ऐसे काम में बर्बाद करूं, जो मुझे पसंद ही न हो. क्यों न वो किया जाए, जो मैं सच में करना चाहती हूं. जिसे सोचकर मुझे खुशी मिले, जिसे करने के बाद राहत मिले. इसलिए मैंने नौकरी से ब्रेक लेकर, एक्टिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया.'

23032900_280589015793409_3191807038329855159_n_750x500_010919044943.jpgमिश्का तरकार. फोटो- फेसबुक

कैसे शुरू हुआ यूट्यूब चैनल?

यूट्यूब पर 'मिश्का तरकार' नाम से ही इनका एक चैनल है. मिश्का बताती हैं, कि मिनिसोटा में अक्सर ही बर्फ गिरती रहती है, इसलिए लोग अपने घरों में दुबके रहते हैं. कम ही लोग बाहर निकलते हैं. एक दिन मिश्का ऐसे ही बर्फबारी होते देख रही थीं. उन्हें बॉलीवुड की फिल्में याद आईं. वो फिल्में, जिसमें उन्होंने देखा था, कि हिरोइनें साड़ी पहनकर, बड़े ही आराम से, बर्फीली पहाड़ियों पर डांस कर लेती हैं. मिश्का ने सोचा कि, क्यों न इसे वो खुद भी आजमा कर देख लें. फिर क्या, उनके पास एक साड़ी रखी थी. उसे पहन लिया. अपने फोन को लेकर घर से बाहर निकल गईं. मोहब्बतें फिल्म का 'हमको हमी से चुरा लो...' गाना चलाया. कैमरा ऑन किया. और उसके सामने जाकर डांस करने लगीं.

अच्छा-खासा डांस कर लिया. फिर 3 दिसंबर 2017 के दिन, उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. ये था उनका पहला वीडियो. मिश्का का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया. फिर उन्होंने, इसी तरह कई गानों पर डांस किया, और यूट्यूब पर अपलोड करते चली गईं. और इसी तरह उनका यूट्यूब चैनल शुरू हुआ. एक और बात बताएं... मिश्का को ठंड बिल्कुल भी पसंद नहीं है.

मिश्का के फैन्स उन्हें 'स्नो एंजल' बुलाते हैं. उन्होंने अभी तक 30-40 डांस वीडियो बना लिए हैं, जिनमें से 20 वीडियो उन्होंने घर के बाहर, गिरती हुई बर्फ में शूट किए हैं. उस वक्त शूट किए हैं, जिस वक्त मिनिसोटा का तापमान -10 से -20 डिग्री सेल्सियस था. सभी वीडियो, वो अपने आईफोन से ही शूट करती हैं. गिरती हुई बर्फ के बीच डांस वीडियो बनाने के एक्सपीरियंस पर मिश्का कहती हैं-

'ऐसा करना मुझे बहुत अच्छा लगता है. ये एक तरह का एडवेंचर है, मैजिकल है. लेकिन उतना ही मुश्किल भी है. मैं बर्फ में जाकर डांस तो कर लेती हूं, लेकिन उसके बाद मेरी हालत बहुत खराब हो जाती है. शुरुआत में वीडियो शूट करने के तुरंत बाद मैं गर्म पानी में हाथ डाल देती थी. लेकिन किसी ने मुझे बताया कि ऐसा करना सही नहीं है. ऐसा करने से स्किन फट सकती है, साथ ही साथ हड्डियां भी चटक सकती हैं. फिर मैंने ठंड को भगाने का दूसरा तरीका खोजा. अब मैं डांस वीडियो शूट करने के बाद, कंबल ओढ़ लेती हूं. एक वीडियो शूट करने के बाद, मैं घर में कुछ दिनों तक दुबके रहती हूं. क्योंकि मेरी एनर्जी भी चली जाती है, दूसरा अपने वीडियो मैं खुद ही एडिट करती हूं. एक और बात, मैं पहले से गानों पर डांस तैयार नहीं करती, बर्फ में जाने के बाद दिमाग काम करना बंद कर देता है. गाना सुनते हुए, मन में जो स्टेप आते हैं, वही करती हूं, दिल से डांस करती हूं.'

38292791_425109094674733_3290814774102720512_n_750x500_010919044956.jpgमिश्का तरकार. फोटो- फेसबुक

अकेले ही कर लेती हैं सारा काम

जब हमने मिश्का से पूछा कि क्या उनकी कोई प्रोडक्शन टीम है, तो उन्होंने बताया कि वो अकेले ही सब कर लेती हैं. जब उन्हें कोई वीडियो शूट करना होता है, तो उस वक्त वो किसी व्यक्ति को अरैंज करती हैं, ताकि वो उनका वीडियो शूट कर सके. ठंड में कैमरा पकड़कर खड़े रहने के लिए भी कम ही लोग तैयार होते हैं, वो किसी तरह लोगों को मनाती हैं. फिर जैसा कि पहले ही बता दिया है, एडिटिंग भी मिश्का खुद ही करती हैं.

37367174_409600232892286_8102577639241285632_n_750x500_010919045015.jpgमिश्का तरकार. फोटो- फेसबुक

मिश्का ने कुछ कमर्शियल भी शूट किए हैं. इसके अलावा जी म्यूजिक कंपनी, उनका एक एलबम सॉन्ग 'पगली तेरे लिए' इस महीने रिलीज करने जा रही है. मिश्का जल्दी ही बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली हैं. भारत की दो बड़ी प्रोडक्शन कंपनियों के ऑफर उनके पास हैं. इसके अलावा हॉलीवुड की फिल्मों के ऑफर भी उन्हें मिल रहे हैं.

जब हमने मिश्का से उनके सबसे बड़े चैलेंज के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि माउंट एवरेस्ट पर डांस करने का उनका मन है. वो कहती हैं, 'एक दिन मैं माउंट एवरेस्ट पर भी डांस करना चाहूंगी. मैं खुद को इस तरह का चैलेंज देना चाहती हूं.'

इसे भी पढ़ें- अप्सरा रेड्डी: ताने झेले, डिप्रेशन से लड़ीं, अब बनीं महिला कांग्रेस की पहली ट्रांसजेंडर महासचिव

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group