एक्ट्रेस ने 'स्लट शेमिंग आंटी' की इंग्लिश का मजाक उड़ाया, खुद ट्रोल हो गईं
नोरा को लोगों ने समझा दिया कि वीडियो में किस बात से दिक्कत है.

सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अधेड़ उम्र की महिला रेस्टोरेंट में लड़कियों के कपड़ों को लेकर भद्दी बातें और हंगामा करती हुई दिख रही है. महिला कहती है, "ये औरतें छोटे से छोटे कपड़े पहनना चाहती हैं, क्योंकि ये चाहती हैं कि सब उन्हें देखें, ये सभी औरतों छोटे कपड़े पहनती हैं और नंगी रहती हैं, उनका रेप होना चाहिए."
महिला की बातें और सोच ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आई. और उन्हें खूब क्रिटिसाइज किया जा रहा है.
सिंगर और रैपर रफ्तार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर महिला का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा है, "ये आंटी है. आंटी चाहती है कि लोग शॉर्ट ड्रेस में दिख रही महिला का रेप करें. आंटी इस बात का प्राइम एग्जाम्पल है कि सोसाइटी के साथ दिक्कत क्या है? आंटी जैसे मत बनिए."
उनके इस पोस्ट पर नोरा फतेही खान, जो डांसर हैं और फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं, ने कमेंट किया. उन्होंने महिला की इंग्लिश का मजाक बनाते हुए लिखा, "वाह... उसने तो वाकई इंग्लिश का रेप कर दिया."
लोगों को नोरा का ये कमेंट पसंद नहीं आया. और वो खुद ट्रोल हो गईं. एक यूजर ने लिखा, "किसी को अंग्रेजी नहीं आने पर उसे शर्मिंदा करने के लिए आपने रेप जैसे शब्द का इस्तेमाल किया है. फिर उस महिला और आपमें क्या फर्क है."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये महिला की कमजोर अंग्रेजी के बारे में नहीं है. बल्कि उसकी सोच के बारे में है." एक और यूजर ने कहा, "इस सिचुएशन में किसी को अंग्रेजी की परवाह नहीं है. आपको कुछ और कहना हो, तो कह सकती हैं."
लोग अक्सर दूसरों की कमजोर अंग्रेजी का मजाक बनाते हैं. नोरा ने भी यही किया. वो ये समझने में चूक गईं कि महिला को अंग्रेजी नहीं अपनी सोच को सुधारने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- शाहीन भट्ट ने बताया, बचपन में हुई बॉडी शेमिंग ने उनकी जिंदगी पर कितना असर डाला
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे