मुंबई लोकल ट्रेन में हिजाब पहनकर गई लड़की के साथ महिला ने की गुंडई
अपने कपड़ों की वजह से सहना पड़ा भेदभाव.

21 अगस्त का दिन था. ट्विटर पर एक लड़की ने एक तस्वीर पोस्ट की. ये तस्वीर उसने मुंबई लोकल ट्रेन में ली थी. तस्वीर में उसके सामने कुछ औरतें बैठी थीं. लड़की ने फोटो के साथ एक ट्वीट भी किया. वो ट्वीट क्या था पहले वो जानते हैं.
लड़की ने लिखा,
'यह महिला मुझपर हंस रही है और मेरे हिजाब और मेरी राष्ट्रीयता का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रही है. वह मुझे धमकी दे रही है और हंसते हुए कह रही है कि मुझे मेरे ही देश से निकाल देगी. मेरे देश भारत से.'
This lady was trying to laugh and make fun of my hijaab and my nationality. She is threatening me and laughing at me saying she will throw me out of my own country. My country India. @narendramodi @TOIOpinion@CPMumbaiPolice @MumbaiPolice pic.twitter.com/zribPW3koF
- Illusionisticreality (@Illusionisticr1) August 21, 2019
ये ट्वीट Illusionisticreality नाम के अकाउंट से किया गया था. लड़की ने ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया था.
मुंबई पुलिस ने भी तुरंत वेस्टर्न रेल्वे, सेंट्रल रेल्वे को टैग करत हुए ट्वीट का रिप्लाई दिया. और एक हेल्प लाइन नंबर भी दिया, जिसपर महिला अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है.
We have informed to the @WesternRly @Central_Railway @rpfwr1 & @rpfcr You can contact them on (RPF Helpline No. 1800111322/182).
- Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 21, 2019
हिजाब. सिर ढंकने के लिए एक कपड़े का टुकड़ा होता है. पल्लू या दुपट्टे की तरह. आप उसके कॉन्सेप्ट खिलाफ हो सकते हैं. मगर इंसानियत के खिलाफ कैसे हो सकते हैं?
ये भी पढ़ें- 'प्राडा' गाने ने एक बार फिर साबित किया कि लड़कियां निकम्मी, लालची, पैसे की भूखी हैं
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे