महिला ई हाट: सरकारी स्कीम जो घर बैठी औरतों को बिजनेस करने का मौका देती है, लागत कुछ नहीं

अपने हाथों से सामान बनाकर शौक भी पूरा करें और कमाएं भी.

नेहा कश्यप नेहा कश्यप
अप्रैल 01, 2019

घर संभालने वाली सभी औरतों को घर बैठे-बैठे कुछ न कुछ बनाने का शौक होता है. लेकिन परिवार की जिम्मेदारियों में आप अपने शौक और हुनर को दबा देती हैं. इसलिए भी दबा देती हैं, क्योंकि आपको लगता है ये रोज़ का काम है. इसमें क्या बड़ी बात. पर बड़ी बात है. क्योंकि ये काम आपके लिए पैसे ला सकते हैं.  

सरकार कई योजनाओं के तहत महिलाओं को सपोर्ट करती है. अगर आप अपने हाथों से जूलरी, गिफ्ट आइटम, क्राफ्ट, बास्केट जैसी चीजें बनाती हैं. तो शौक पूरा करने के साथ कमाई भी कर सकती हैं. आपके लिए है महिला ई- हाट स्कीम.

ये वेबसाइट, एक ऑनलाइन मार्केटिंग प्रॉडक्ट है. आपको पता ही होगा, इंटरनेट से आजकल खूब शॉपिंग होती हैं. समझिए ये वैसे ही सरकारी साइट है. घर पर अपने हाथों से बनाई चीजों को इस वेबसाइट पर दिखा सकती हैं. और उनके बिकने पर फायदा भी कमा सकती हैं.

क्या बेच सकती हैं?

कुल 18 केटेगरी हैं. उसमें छोटी केटेगरी हैं. जैसे कपड़े, बैग, फैशन अक्सेसरीज या जूलरी, कागज़ रखने वाले फाइल फोल्‍डर, सजावट और गिफ्ट आयटम, घर पे उगाई आर्गेनिक फल और सब्जी, बास्‍केट, नेचुरल प्रोडक्‍ट्स वगैरह. अगर आपने पहले कभी शॉपिंग साइट्स को देखा होगा. तो पता होगा ये कैसे काम करती हैं. 

 

crast_750_040119053032.jpg

अपना सामान कैसे बेचें:

- महिला ई-हाट से जुड़कर बिजनेस करना चाहती हैं, तो आप सबसे पहले इस स्कीम की वेबसाइट http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/join-us/ पर जाएं.

- यहां आपके बारे में कुछ जानकारी मांगी जाएगी. उसे भर दें. इस स्कीम से जुड़ने के लिए आधार नंबर जरूरी है. सभी जानकारी भरकर सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

- रजिस्‍ट्रेशन करने के बाद आप को आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा. इस आईडी पासवर्ड से आप अपना अकाउंट चला सकेंगे.

art_750_040119053119.jpg

ऐसे शुरू करें अपना बिजनेस

- इस वेबसाइट पर बिजनेस शुरू करने के लिए घर पर बनाए गए सामान जैसे बैग, टोकरियां, बॉक्स, साजसज्जा और गिफ्ट आइटम, होम डेकोरेशन और कपड़ों की अच्छी सी तस्वीर क्लिक करें. अब इस तस्वीर को उत्पाद से संबंधित जानकारी और कीमत के साथ अपलोड कर दें.

- अगर किसी को आपका प्रॉडक्ट पसंद आएगा, तो वो वेबसाइट पर दिए गए आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क करेगा.

money_750_040119053152.jpg

- वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा है. खरीदार सामान पसंद आने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट कर सकता है.

-अब बारी आई सामान दिए गए पते पर पहुंचाने की. आप अपने उत्पाद भारतीय डाक सर्विस से भेज सकते हैं. इसके लिए http://mahilaehaat-rmk.gov.in/en/india-post-parcel/ लिंक पर क्लिक कर भारतीय डाक से एग्रीमेंट कर सकते हैं.

एक सुपर हीरो है विदेशी. नाम है बैटमैन. उसपे फिल्म आई थी 'द डार्क नाईट'. उसका विलेन था जोकर. जोकर कहता है: अगर आप किसी काम में कुशल हैं तो उसे कभी फ्री में न करें. बच्चों के प्रोजेक्ट वर्क और घर की शादियों में आप सुंदर सजावट करती हैं. अब उसे बिजनेस बना लीजिए. 

ये भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना: अगर आपकी बेटी है तो इसमें जरूर लगाएं पैसे

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group