क्या आप जानते हैं कि IPL के प्लेऑफ मुकाबलों के बीच महिलाओं का IPL भी हो रहा है?

प्लेऑफ के बीच इस सीरीज को कराने के पीछे एक खास मकसद है.

लालिमा लालिमा
मई 07, 2019
मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर. फोटो- इंडियन प्रीमियर लीग ट्विटर

इस वक्त खबरों में एक लीग काफी छाई हुई है. नाम है इंडियन प्रीमियर लीग, यानी IPL. सुना ही होगा, इसके मुकाबले देखे ही होंगे. आठ टीमें खेल रही हैं इस लीग में. खैर, अब पुरुषों के आईपीएल के अलावा भी एक और आईपीएल चल रहा है. महिलाओं का आईपीएल. कम ही लोगों ने सुना होगा. ना सुनने का कारण बताने बैठेंगे, तो खबर नहीं बता पाएंगे. खैर, आगे बढ़ते हैं.

बात करते हैं महिलाओं के आईपीएल के बारे में. तो पिछली बार की तरह इस बार भी बीसीसीआई यानी बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया ने एक अच्छा काम किया है. वो ये कि पुरुषों के आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के बीच महिलाओं के आईपीएल मैचों का आयोजन किया है.

प्लेऑफ मुकाबले, यानी क्वालिफायर मुकाबले, जो 7 मई यानी आज से शुरू होंगे. और 12 मई तक चलेंगे. तो इन मुकाबलों के बीच में महिलाओं का आईपीएल ऑर्गेनाइज किया गया है. बेसिकली इसे वीमन्स टी-20 चैलेंज कहते हैं. एक टूर्नामेंट है. इसमें पिछली बार दो टीमें शामिल थीं. लेकिन इस बार तीन टीमें बनाई गई हैं. आईपीएल सुपरनोवाज और आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स के साथ ही आईपीएल वेलोसिटी को शामिल किया गया है.

हरमनप्रीत कौर सुपरनोवाज की कप्तान हैं. ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान हैं स्मृति मंधाना. और वेलोसिटी की कप्तान हैं मिताली राज. पिछली बार दो टीमें थीं, इसलिए केवल एक मैच हुआ था, जिसे एग्जीबिशन मैच कहा गया था. इस बार तीन टीमें हैं, तो चार मैच होंगे. सारे मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहला मैच 6 मई को हुआ. ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच. ट्रेलब्लेजर्स की टीम जीत गई. दूसरा मैच 8 मई को होगा, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच. तीसरा मैच 9 मई को होगा, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के बीच. और फाइनल मुकाबला 11 मई को होगा. दो टॉप की टीमों के बीच.

इन चारों मैचों को आईसीसी के टी-20 मैच का दर्जा मिला है. पिछली बार ऐसा नहीं हुआ था. ये दर्जा मिलने के बाद इस बार फील्डिंग के लिए 13 खिलाड़ी रखने की परमिशन भी मिल गई है.

मकसद क्या है? वही मकसद है. महिलाओं के क्रिकेट को बढ़ावा देना. उन्हें पुरुषों के क्रिकेट की तरह वैल्यू देना. तीनों टीमों में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा, विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इंग्लैंड की नताली स्किवर, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स और वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर इन टीमों में हैं.

एक बार टीमों पर नजर डाल लें-

सुपरनोवाज - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अनुजा पाटिल, अरुंधति रेड्डी, चमारी अटापट्टू (श्रीलंका), तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, ली तुहुहू (न्यूजीलैंड), मानसी जोशी, नताली शाइवर (इंग्लैंड), पूनम यादव, प्रिया पूनिया, राधा यादव, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड)

ट्रेलब्लेजर्स - स्मृति मंधाना (कप्तान), भारती फुलमाली, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), हरलीन देओल, जसिया अख्तर, झूलन गोस्वामी, आर कल्पना (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, शकीरा सेल्मन (वेस्टइंडीज), सोफी एक्सलेस्टोन (इंग्लैंड), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), कोच - बीजू जॉर्ज

वेलोसिटी- मिताली राज (कप्तान), अमेलिया केर (न्यूजीलैंड), डेनियल व्याट (इंग्लैंड), देविका वैद्य, एकता बिष्ट, हैली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), जहानारा आलम (बांग्लादेश), कोमल जंजाद, शैफाली वर्मा, शिखा पांडेय, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), सुश्री दिब्यादर्शिनी, वेदा कृष्णमूर्ती, कोच- ममता मबेन.

इसे भी पढ़ें- RCB की फैनगर्ल को मिली बिन मांगी शोहरत का एक नुकसान भी है

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group