इंस्टाग्राम पर धड़ल्ले से चल रहा है सेक्स वर्क, पेटीएम से पैसे भेज मिलता है 'डेमो'
सेक्स वर्क बुरी चीज नहीं, मगर इन्स्टाग्राम पर ऐसा होना कई लड़कियों को असुरक्षित कर देता है.

इंस्टाग्राम, फोटो और वीडियो शेयर करने वाला चमचमाता एप्लीकेशन. आम लोगों को सेलिब्रिटीज़ और स्टार्स की दुनिया में झांकने का मौका देने वाला फेसबुक का सबसे खास ऐप. इसे खोलो तो सुंदर-सुंदर तस्वीरें दिखती हैं, बॉलीवुड स्टार्स क्या कर रहे हैं, कहां घूम रहे हैं, सब पता चल जाता है. भारत में लोग इस एप्लीकेशन को बहुत पसंद कर रहे हैं. आए दिन सैंकड़ों लोग इसे मोबाइल पर डाउनलोड कर रहे हैं. इसमें अपना अकाउंट बना रहे हैं. अच्छी बात है. सोशल होने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन बुराई है इस एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन सेक्स बेचने में. चौंक गए? दरअसल, इंस्टाग्राम पर ऐसा हो रहा है. इस एप्लीकेशन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो सिर चकरा देने वाली है. यहां पर पैसे के बदले ऑनलाइन सेक्स भी बेचा जा रहा है.
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे अकाउंट्स हैं, जो पेटीएम मनी के जरिए पैसे लेते हैं, और सामने वाले यूजर्स को न्यूड तस्वीरें भेजते हैं. सेक्सुअल टॉक करते हैं. ऐसे अकाउंट्स की भरमार है.
एक दिन सुबह करीब 9.30 बजे, masti_with_sona नाम के एक अकाउंट ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट किया. लिखा, 'DM FOR FUN...ONLY PAYTM USERS' यानी 'मस्ती के लिए डायरेक्ट मैसेज करें, केवल पेटीएम यूजर्स के लिए'. इसके साथ ही लिप्स वाले तीन इमोजी भी डाले. इस पोस्ट के 16 घंटे पहले इसी अकाउंट ने अपनी स्टोरी पर एक और पोस्ट किया था. लिखा था, 'Want demo call @70. Dm me paytm users', यानी 'डेमो कॉल चाहिए @70. पेटीएम यूजर्स डायरेक्ट मैसेज करें'. यहां @70 का मतलब हमें ये समझ आया, कि 70 रुपए पे करने पर डेमो कॉल मिलेगा. इस कॉल में किसी औरत और किसी दूसरे कस्टमर के बीच हुई सेक्सुअल टॉक की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाई जाती है.
प्रतीकात्मक तस्वीर. रॉयटर्स
इसके अलावा ऐसे अकाउंट्स का 'रेट कार्ड' भी होता है. एक अकाउंट ने 5 मिनट के वीडियो कॉल के लिए 100 रुपए चार्ज करने की बात कही. 10 मिनट के वीडियो कॉल के लिए 150 रुपए. 15 मिनट के लिए 180. 20 मिनट के लिए 220. आधे घंटे के लिए 300 रुपए और 1 घंटे के लिए 500 रुपए. वहीं केवल ऑडियो कॉल की अगर बात की जाए, तो एक घंटे के लिए 200 रुपए का रेट रखा. ऑडियो और वीडियो कॉल्स कस्टमर के वॉट्सऐप नंबर पर होते हैं. जो नंबर्स पर पेटीएम करने के लिए कहा जाता है, उन पर जब कॉल किया गया तब वो पहुंच से बाहर बताए गए.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम के सर्च बॉक्स में जाकर #paytmgirl डालने पर करीब 12,000 रिजल्ट्स मिल जाते थे. इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर में या तो टॉपलेस लड़की की कोई तस्वीर होती थी, या कोई सेक्सुअल एक्टिविटी में इन्वोल्व किसी लड़की की. हमने यहां पर 'रिजल्ट्स मिल जाते थे' इसलिए लिखा, क्योंकि, हमने खुद #paytmgirl को इंस्टाग्राम के सर्च बॉक्स में सर्च करके देखा. जहां हमें केवल दो अकाउंट्स ही दिखे. वो इसलिए, क्योंकि हो सकता है कि इंस्टाग्राम ने अब वो अकाउंट हटा दिए हों.
इस पूरे 'सेक्स फॉर सेल' वाले मामले में ईटी ने इंस्टाग्राम से सवाल किए थे. जिस पर इंस्टाग्राम प्रवक्ता ने जवाब दिया था, 'रिपोर्ट की गई तस्वीरों में इस्तेमाल किए गए हैशटैग को रिव्यू किया गया. जो अकाउंट और जो कंटेट कम्यूनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए पाए गए, उन्हें हटा दिया गया है.' यही वजह है, कि अब #paytmgirl सर्च करने पर ज्यादा अकाउंट नहीं दिख रहे.
इसके अलावा इंस्टाग्राम ने ये भी जवाब दिया, 'इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है. हम नहीं चाहते कि यहां पर किसी तरह की कोई कमर्शियल सेक्सुअल एक्टिविटी हो. हम ऐसे कंटेंट को इंस्टाग्राम पर जगह नहीं देंगे, जो सेक्सुअल एक्टिविटी को बढ़ावा देता हो. हमें जिन अकाउंट्स की जानकारी दी गई थी, हमने उसकी जांच की. और जो अकाउंट्स हमारी पॉलिसी का उल्लंघन करते दिख रहे थे, हमने उन्हें हटा दिया. हम इस पर आगे भी काम कर रहे हैं.'
वहीं जब पेटीएम से इस पर जवाब मांगा गया, तब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. ऑडनारी की टीम ने भी पेटीएम के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लगा. (हम आगे भी पेटीएम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते रहेंगे, जैसे ही कोई जवाब आएगा, स्टोरी अपडेट की जाएगी.)
इसे भी पढ़ें- इस देश में टीचर से लेकर पुलिस अफसर तक, जाने कितनी औरतें वेश्यावृत्ति को मजबूर हैं
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे