दुकानदार आपको नकली नोट तो नहीं थमा रहा, ऐसे करें असली-नकली नोट की पहचान

थोड़ी सी सतर्कता से आप धोखाधड़ी से बच सकती हैं.

नेहा कश्यप नेहा कश्यप
अप्रैल 30, 2019

आप बाजार से खरीदारी करके वापिस आती हैं, और देखती हैं कि बचे पैसों में एक 500 रुपये का नकली नोट आ गया है. फिर आप घंटो सोचती हैं कि किस दुकानदार ने ये नोट दिया है. वो जिससे साड़ी खरीदी या वो जिससे स्टील की थालियां ली थीं. कुछ समझ नहीं आता कि उस नोट का क्या होगा.

बाजार में धड़ल्ले से नकली नोट चल रहे हैं. कई महिलाएं असली और नकली नोट में फर्क नहीं कर पाती हैं. और दुकानदार धोखाधड़ी कर जाते हैं. लेकिन आप थोड़ी सी सतर्कता से इससे बच सकती हैं.

देखिए, सबसे पहले तो ये समझ लीजिए कि नकली नोट पहचानना काफी आसान है. आप 500 रुपये और 2000 रुपये के नोट लेते समय कागज की क्वालिटी, कलर, प्रिंट, डिजाइन, नोट का आकार, फोंट (नोट पर लिखे शब्दों का डिजाइन और आकार) वगैरह ध्यान से देखें. आप अंतर पहचान लेंगी.

हमने इस बारे में एसबीआई की जबलपुर ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर से बात की. उन्होंने हमें ये बातें बताई.

2000 रुपये के असली नोट की खासियत

note_mos_111016122254-750x500_043019100403.jpg

  1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.
  2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 2000 लिखा दिखेगा.
  3. देवनागरी में 2000 लिखा दिखेगा.
  4. बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है.
  5. छोटे-छोटे अक्षरों में RBI और 2000 लिखा है.
  6. सिक्योरिटी थ्रेड है जिस पर भारत, RBI और 2000 लिखा है. नोट को हल्का से मोड़ने पर इस थ्रेड का कलर हरे से नीला हो जाता है.
  7. गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ है.
  8. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप (2000) वाटरमार्क है.
  9. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
  10. यहां लिखे नंबर 2000 का रंग बदलता है. इसका कलर हरे से नीला हो जाता है.
  11. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

नोट के पीछे की तरफ

  1. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
  2. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.
  3. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
  4. मंगलयान का नमूना

500 रुपये के असली नोट की खासियत 

note_1_mos_111016122254-750x500_043019100421.jpg

  1. नोट को लाइट के सामने रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
  2. आंख के सामने 45 डिग्री के एंगल पर रखने पर यहां 500 लिखा दिखेगा.
  3. देवनागरी में 500 लिखा दिखेगा.
  4. पुराने नोट की तुलना में महात्मा गांधी की तस्वीर का ओरिएंटेशन और पोजिशन थोड़ा अलग है
  5. नोट को हल्का से मोड़ने पर सिक्योरिटी थ्रीड का कलर हरा से नीला हो जाता है.
  6. पुराने नोट की तुलना में गारंटी क्लॉज, गवर्नर के सिग्नेचर, प्रॉमिस क्लॉज और आरबीआई का लोगो दाहिनी तरफ शिफ्ट हो गया है.
  7. यहां महात्मा गांधी की तस्वीर और इलेक्ट्रोटाइप वॉटरमार्क है.
  8. ऊपर में सबसे बाईं तरफ और नीचे में सबसे दाहिने तरफ लिखे नंबर बाएं से दाएं तरफ बड़े होते जाते हैं.
  9. यहां लिखे नंबर 500 का रंग बदलता है. इसका कलर हरा से नीला हो जाता है.
  10. दाहिनी तरफ अशोक स्तम्भ है.

नोट के पीछे की तरफ

  1. नोट की प्रिंटिंग का साल लिखा हुआ है.
  2. स्लोगन के साथ स्वच्छ भारत का लोगो.
  3. सेंटर की तरफ लैंग्वेज पैनल
  4. भारतीय ध्वज के साथ लाल किले की तस्वीर
  5. देवनागरी में 500 लिखा है.

bank-3_750_040219054412-750_042319082400-1_043019100601.jpg

अगर आप नोट को लेकर अब भी कंफ्यूज हैं, तो हाथ को थोड़ा गीला कर उसे छुएं. अगर रंग निकल रहा है, तो नोट नकली हो सकता है. आप दुकानदार को वो नोट लौटा दें.

अगर दुकानदार जोर दे रहा है कि नोट असली ही है, तो खरीदारी में जो बिल मिला है, दुकानदार के सामने उस बिल पर नोट का नंबर लिख लें. अगर नोट नकली होगा, तो आप इस आधार पर शिकायत कर सकेंगी.

 ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ते...' में केतकी के साथ जो हुआ, वो हर लड़की के लिए सीख है

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group