पाकिस्तान असेंबली में भड़ककर इमरान खान से जॉइंट सेशन की मांग करने वाली हीना रब्बानी कौन हैं?

'खूबसूरत महिला' होने की वजह से लोग जब-तब ट्रोल कर देते हैं.

लालिमा लालिमा
फरवरी 26, 2019
पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार. फोटो- फेसबुक

भारत ने 26 फरवरी के दिन सर्जिकल स्ट्राइक-2.0 को अंजाम दिया. पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए. सैंकड़ों आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद से इस मामले पर काफी चर्चा हो रही है. भारत में जहां एक तरफ लोग वायुसेना की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं पाकिस्तान का माहौल इससे उल्टा है. 26 फरवरी के दिन पाकिस्तान की संसद में जमकर हंगामा हुआ. वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही देश में घिर गए. हिना रब्बानी खार ने इमरान पर जमकर हमला बोला. कहा कि पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. इसके अलावा जल्द से जल्द पार्लियामेंट का जॉइंट सेशन कराने की मांग कर डाली. इमरान खान से संसद में आकर जवाब देने की भी मांग की.

hina-22_750x500_022619073324.jpgपाकिस्तान असेंबली में हिना रब्बानी खार. फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

भले ही हिना ने इस मामले पर 26 फरवरी को अपनी बात रखी, लेकिन वो इससे पहले से ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. हिना रब्बानी. पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री. वो महिला नेता, जो अक्सर ही सोशल मीडिया के तीस मार खां, यानी ट्रोल्स की नजरों में रहती हैं. यानी लोग उन्हें जब-तब ट्रोल करते रहते हैं. मुद्दा कितना भी गंभीर हो, लोग ट्रोल करने से चूकते नहीं हैं.

सोसायटी के खूबसूरती के तथाकथित पैमाने पर हिना खरी उतरती हैं. चेहरे का रंग साफ है, नैन-नक्श भी अच्छे हैं. तो ओवरऑल एक 'सुंदर चेहरा' हैं. ऐसे में जब भी कोई मुद्दा गरमाता है, उनकी 'खूबसूरती' की वजह से सोशल मीडिया के खलिहर लोग बातें बनाने लगते हैं. अभी फिर से चर्चा में हैं. मुद्दा है '56 इंच का सीना.'

दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक्त माहौल काफी गर्म बना हुआ है. अक्सर ही रहता है. लेकिन इस बार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की वजह से माहौल काफी सीरियस बना हुआ है. और आज हुए सर्जिकल स्ट्राइक-2.0 के बाद से इस सीरियसनेस में और बढ़ोत्तरी हो गई. ऐसे में कुछ लोग ट्विटर पर काफी उचक रहे हैं. और हिना का नाम लेकर कुछ तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. नमूना देख लीजिए-

hina-rabbani_750x500_022619072426.jpg

लोगों का कहना है कि हिना ने बयान दिया था कि 'अगर युद्ध हुआ तो हम भी दिखा देंगे 56 इंच का सीना.' कैप्शन दिया, 'भारतीय सेना ने 56 इंच का सीना दिखा दिया, अब तुम भी दिखाओ'. मतलब लीचड़पने की हद कर दी लोगों ने. जमकर सेक्सिज्म मचा रखा है.

ट्विटर पर एक पेज है. हिना रब्बानी के नाम का ही. डुप्लिकेट अकाउंट है. बहुत ही वाहियात ट्वीट होते हैं उस अकाउंट से. भारत के पुरुष नेताओं से हिना रब्बानी का नाम जोड़कर मजाक बनाया जाता है.

hina-2_750x500_022619072443.jpg

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी हैं मरियम शरीफ. उन्हें लेकर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने गंद मचा रखी है. इनके नमूने भी देख लीजिए-

maryam_750x500_022619072459.jpg

अब मुद्दे की बात करते हैं. हिना और मरियम दोनों भले ही पाकिस्तान की हैं, लेकिन हैं तो औरतें ही. सवाल ये है कि किसी देश पर निशाना साधने के लिए, अपना गुस्सा निकालने के लिए, अपनी राय रखने के लिए लड़कियों के नाम को गलत तरीके से टारगेट क्यों किया जाता है? मुद्दा कुछ भी हो, लेकिन अगर कहीं से किसी औरत का नाम सामने आ जाता है, तो लोग उस मुद्दे से उस औरत का नाम जोड़कर, या उसके नाम का सहारा लेकर बकवास बातें करना शुरू कर देते हैं. सेक्सिस्ट जोक मारने लगते हैं. और सोचते हैं कि बड़ा भारी काम कर रहे हैं.

hina_750x500_022619072558.jpg

ये पहली दफा नहीं है, जब हिना पर सेक्सिस्ट जोक चल रहे हैं. अक्सर चलते हैं. कुछ दिनों पहले उनका नाम पाकिस्तान के काफी फेमस नेता बिलावल भुट्टो जरदारी से जोड़ा गया था. एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें एक लड़का और लड़की लिप लॉक करते हुए दिख रहे थे. वीडियो को लेकर ये कहा गया था कि इसमें दिखने वाले लड़का और लड़की, बिलावल और हिना ही हैं. बिलावल, पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन हैं.

अब जानते हैं कि हिना हैं कौन?

पाकिस्तान की 21वीं विदेश मंत्री हैं. फरवरी 2011 से मार्च 2013 के बीच इस पद पर रहीं. पाकिस्तान सरकार के विदेश मंत्री पद पर काबिज होने वाली पहली महिला. मतलब उनसे पहले कोई भी महिला विदेश मंत्री नहीं बनी थी पाकिस्तान में. इसके अलावा जब उन्होंने मंत्री का पद लिया था, तब 33 साल की थीं.

पाकिस्तान के काफी नामी परिवार से आती हैं. कुलीन परिवार से. गुलाम नूर रब्बानी खार, पाकिस्तान की राजनीति का बड़ा नाम है. पाकिस्तान नेशनल असेंबली के मेंबर रह चुके हैं. हिना इन्हीं की बेटी हैं. इसके अलावा हिना के चाचा गुलाम मुस्तफा खार, पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री और गर्वनर दोनों रह चुके हैं. मतलब हिना पाकिस्तान की राजनीति के काफी अहम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अमेरिका में भी रह चुकी हैं, वहां से पढ़ाई की है.

hina-23_750x500_022619073346.jpgफोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट

2002 में राजनीति में आईं. नेशनल असेंबली की मेंबर बनीं. पिता और चाचा पहले से फेमस थे, इसका फायदा मिला. चुनाव के समय में पिता ने हिना के लिए रैलियां की. जिसका फायदा उन्हें मिला. 2011 में विदेश मंत्री बन गईं.

ये बात साफ है कि हिना को भले ही परिवारवाद की वजह से सबकुछ मिला है. लेकिन इसका ये मतलब तो कतई नहीं है कि लोगों को उनके ऊपर सेक्सिस्ट जोक मारने की, सेक्सिस्ट कमेंट करने की छूट है. अगर लोगों को हिना का विरोध ही करना है, या उन्हें टारगेट ही करना है तो मुद्दे की बात कहकर टारगेट किया जाए. न कि इसलिए कि वो एक औरत हैं. हम यहां हिना की बड़ाई नहीं कर रहे, या ये नहीं कह रहे कि उन्हें कड़ी मेहनत के बाद नाम मिला, हम केवल इतना कह रहे हैं कि किसी से असमर्थता जताने के लिए, या उसका विरोध करने के लिए उसके औरत होने को टारगेट करना बंद किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- बरखा दत्त अपने ही देश को सपोर्ट करने के लिए गाली खा रही हैं, इस बार ट्रोल करने वाले पाकिस्तानी हैं

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group