हर महीने की छोटी सेविंग्स के लिए बैंक में खोलें रेकरिंग डिपॉजिट

ऑनलाइन भी ये सुविधा उपलब्ध है.

रेकरिंग अकाउंट यानी आरडी खाता. ये खाता ज्यादातर पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर में या फिर बैंकों मे खोला जाता है. इसे खोलने का फायदा ये है कि आप हर महीने या फिर एक साल में इस खाते में निश्चित राशि जमा कर सकती हैं. जिस भी अवधि यानी जितने भी टाइम के लिए ये अकाउंट खोला जाता है, जब वो पूरी होती है तो ब्याज के साथ पूरे पैसे आपके अकाउंट में आ जाते हैं. इस खाते में आपको किसी भी तरह का नुकसान नहीं होता, बल्कि फायदा ही होता है. 

आपको इससे क्या लाभ है?

आरडी की सबसे बड़ी खासियत है कि आप अपने हर महीने की छोटी-छोटी सेविंग इसमें डाल सकते हैं. मसलन मान लीजिए आप हर महीने 500 रुपये या 1000 रुपये बचाती हैं. अब ये पैसे अगर आप अपने हाथ में रखेंगी या सामान्य अकाउंट में रखेंगी तो उसके खर्च हो जाने का खतरा बना रहेगा. ऐसे में आप हर महीने बचने वाले रुपये को रेकरिंग डिपॉजिट में डाल सकती हैं. इस अकाउंट में पैसा लॉक हो जाता है, हालांकि जरूरत पड़ने पर आप कभी भी अपना आरडी अकाउंट बंद कर सकती हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें आपको ब्याज भी मिलता है.

आरडी एक तय समय सीमा के लिए खोली जाती है. इसे आप अपने या अपने परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर खोल सकती हैं. 

रेकरिंग डिपॉजिट आप बैंक या फिर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में शुरू कर सकते हैं. रेकरिंग डिपॉजिट छह महीने से 10 साल तक के लिए होता है. कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जहां 12 महीने के लिए ऑनलाइन आरडी खाता खोला जाता है.

अब ऑनलाइन आरडी कैसे खोलें-

आप अगर बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर ये खाता नहीं खोलना चाहते, तो आप ऑनलाइन खोल सकते हैं. इसके लिए आपके पास नेटबैंकिंग की सुविधा होनी जरूरी है. आपको यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करना होगा. हालांकि इसका भी एक रूल है कि आप इस खाते के लिए सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं. 

आपको जिस बैंक से आरडी खाता खोलना है, आपका उस बैंक में खाता होना चाहिए, जिससे जब आप आरडी का खाता खोलें तो सभी जानकारी उस बैंक के खाते की दे सकें.

ध्यान रहे कि जब आप इस खाते को ऑनलाइन खोलेंगे, तो आपसे पूछा जाएगा कि आप  कितना पैसा जमा करना चाहते हैं, आप कितनी राशि हर महीने जमा कर सकेंगे, आप उतने ही रुपए लिखें जितने आप हर महीने दे सकें. हालांकि कुछ बैंक ऑफलाइन पैसा जमा करने की सुविधा देते हैं. पर पहली बार आपको ऑनलाइन ही भुगतान करना होगा.

woman-bank-_750_051319075852.jpg

अगर पहले पैसा चाहिए तो ये करें-

आप अगर आरडी को तय समय से पहले तोड़ना चाहते हैं, तो आपने जिस बैंक या पोस्ट ऑफिस में आरडी खोला है वहां संपर्क करना होगा. इसके लिए ज्यादा माथा पच्ची नहीं करनी होती है. आप को कुछ फॉर्मैलिटी पूरी करनी होगी. उसके बाद आप आसानी से अपने जमा रुपए ब्याज के साथ पा सकेंगे. हालांकि तय समय से पहले आरडी तोड़ने पर ब्याज पूरा नहीं मिलता है.

इस तरह का खाता ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में खोला जाता है. क्योंकि इसमें 10 रुपए से भी खाता खोलने की सुविधा है, पर इतने रुपए से खोले गए खाते को पांच साल जरूर चालू रखना पड़ता है और हर महीने 10 रुपए जमा करना पड़ता है. जब समय पूरा हो जाता है, तब ये रुपए आप ब्याज के साथ निकाल सकते हैं. सभी बैंक का ब्याज अगल-अलग होता है, तो आप जहां खाता खुलवा रहे हैं, वहां कितना ब्याज मिलेगा, इसकी जानकारी जरूर ले लें.

हर महीने पैसे जमा करें-

अगर आप ने 500 रुपए का आरडी खाता खुलवाया है, तो आपको कुछ नहीं करना है. आप अपनी आरडी की पासबुक बैंक या पोस्ट ऑफिस में ले जाइए. आपको वहां से एक पैसा जमा करने का फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको नाम, कस्टमर आईडी और अमाउंट लिखना होगा और इसके बाद बैंक कर्मचारी आपकी पासबुक में एंट्री करके आपको पासबुक वापस कर देगा.

इसे भी पढ़ें : चालू खाता और बचत खाता में क्या अंतर होता है?

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group