राम कपूर के साथ उनकी पत्नी को देखकर लोग क्यों चौंक जाते थे

लोगों को लगता था कि राम कपूर की असली पत्नी साक्षी तंवर है.

नेहा कश्यप नेहा कश्यप
जुलाई 22, 2019
राम कपूर और गौतमी कपूर

राम कपूर पॉपुलर एक्टर हैं. 'घर एक मंदिर', 'कसम से', 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स और 'गोलमान रिटर्न', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बार-बार देखो' और 'शादी के साइड इफेक्ट' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इन दिनों अपने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से न्यूज में हैं. वह अपना वजन 30 किलो कम कर चुके हैं.

गौतमी कपूर उनकी पत्नी हैं. गौतमी खुद भी टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि 'बड़े अच्छे लगते हैं' के पॉपुलर होने के बाद लोग साक्षी तंवर को ही राम की असली पत्नी समझते थे.

गौतमी ने कहा, 'टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' से ब्रेक लेकर मैं और राम विदेश यात्रा पर गए थे. वो एक फैमिली ट्रिप थी, लेकिन उस पूरी ट्रिप के दौरान कई बार लोगों ने मुझे अजीब तरीके से देखा. लोग यही सोच रहे थे कि राम कपूर को साक्षी तंवर के साथ होना चाहिए, लेकिन ये महिला कौन है, जो राम के साथ घूम रही है. उस वक्त तक लोग यही सोचते थे कि साक्षी तंवर ही राम कपूर की असली पत्नी है. लेकिन, शुक्र है कि सोशल मीडिया के चलते धीरे-धीरे ही सही लोगों को ये पता चल गया है मैं ही राम की असली पत्नी हूं.'

साक्षी तंवर और राम कपूर की जोड़ी 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो में काफी पॉपुलर हुई थी. ये शो 2011 से 2014 तक चला था. इस शो के अलावा दोनों ने 'कर ले तू भी मोहब्बत' नाम की वेबसीरीज में भी साथ काम किया.

balh_650_070512024326_072219052119.jpgसीरियल बड़े अच्छे लगते हैं शो में राम कपूर के कैरेक्टर का नाम ‘मिस्टर कपूर’ था. लोग उन्हें इसी नाम से पहचानने लगे थे.

गौतमी कपूर ने 'सैटरडे सस्पेंस' नाम के टीवी शो से डेब्यू किया था. उन्होंने 'फैमिली नंबर 1', 'घर एक मंदिर', 'तेरे शहर में' जैसे शोज और 'फना', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'कुछ न कहो' जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी और राम कपूर टीवी की शादी को 17 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे भी हैं. ये दोनों टीवी के पसंदीदा कपल में से एक हैं.

जैसा कि गौतमी ने कहा कि सोशल मीडिया वजह से लोग स्टार्स और उनकी असली फैमिली को देख सकते हैं. इसीलिए सोशल मीडिया मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की तस्वीरों के साथ 'कबीर सिंह की असली बंदी' ट्रेंड कर रहा था.

लेकिन एक दौर था जब टीवी और फिल्मों में ऐसे बहुत सारे से सेलेब्रिटी को लोग असल पति-पत्नी समझते थे. शाहिद कपूर-अमृता राव, शाहरुख-काजोल से टीवी पर श्वेता तिवारी और सेजान खान, हिना खान- करन मेहरा, करन पटेल-दिव्यांका त्रिपाठी जैसे स्टार्स को उनकी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री की वजह से रियल लाइफ कपल समझा गया.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की बेटी को टाइम पर इलाज नहीं मिला, मौत

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group