लुटेरों से निहत्थे ही भिड़ जाने वाले बुजुर्ग दम्पती को सरकार ने स्पेशल वीरता पुरस्कार दिया है
वीडियो वायरल होने पर सबने इनकी बहादुरी की खूब तारीफ़ की थी

तमिलनाडु सरकार ने 15 अगस्त के दिन एक बुजुर्ग दंपती को स्पेशल वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है. इनकी दिलेरी का वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. उन्होंने घर में घुसे हथियारबंद लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया था.
क्या थी वो घटना?
तमिलनाडु का तिरुनेलनवेली. राजधानी चेन्नई से 624 किलोमीटर दूर बसा एक शहर. 11 अगस्त की बात है. रात का समय था. एक घर के बाहर लगी कुर्सी पर 70 साल के पी शानमुगवेलु आराम कर रहे थे. तभी पीछे से दो लुटेरे घुस आए. एक लुटेरा उनके गले में फंदा डालकर दबाने की कोशिश करने लगा. शानमुगवेलु मदद के लिए आवाज लगाने लगे और खुद को फंदे से बचाने की कोशिश करने लगे.
#WATCH Tamil Nadu: An elderly couple fight off two armed robbers who barged into the entrance of their house & tried to strangle the man, in Tirunelveli. The incident took place on the night of August 11. (date and time mentioned on the CCTV footage is incorrect) pic.twitter.com/zsPwduW916
— ANI (@ANI) August 13, 2019
आवाज सुनकर उनकी पत्नी सेंतथामराई घर से निकलीं और लुटेरों पर अपनी चप्पल फेंकी. तब तक शानमुगवेलु भी फंदे से छूटने में कामयाब हो गए. फिर दोनों मिलकर लुटेरों से भिड़ गए. कुर्सी और चप्पल की मदद से उन्होंने लुटेरों के हौसले पस्त कर दिए. लुटेरों को भागना पड़ा. लेकिन इस दौरान महिला के दाहिने हाथ में चोट लग गई. लुटेरे सेंतथामराई के गले से सोने की चेन छीनकर भागने में कामयाब रहे. लेकिन उनकी बहादुरी ने किसी बड़ी दुर्घटना से बचा लिया.
ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो जनता ने खूब वाहवाही की. बुजुर्ग दंपती की बहादुरी का ये कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जब ये वीडियो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीसामी तक पहुंचा तो वो भी इससे काफी प्रभावित हुए.
இன்று சென்னையில் நடைபெற்ற சுதந்திர தினவிழாவில் மாண்புமிகு முதல்வர் அவர்கள், நெல்லை மாவட்ட தம்பதியினர் திரு.சண்முகவேலு - திருமதி. செந்தாமரை ஆகியோருக்கு ஆதீத துணிச்சலுக்கான முதலமைச்சரின் சிறப்பு விருதினை வழங்கி அவர்களது துணிச்சலை பாராட்டினார். #சுதந்திரதினம்#IndiaIndependenceDay pic.twitter.com/byJdknBkzk
— Edappadi K Palaniswami (@CMOTamilNadu) August 15, 2019
15 अगस्त के दिन तमिलनाडु के सीएम के. पलानीसामी ने उनको स्पेशल वीरता पुरस्कार दिया गया. प्राइज में 2 लाख रुपये की रकम और गोल्ड मेडल दिया गया है. उम्र के इस पड़ाव में बुजुर्ग दंपती की बहादुरी काफी कुछ सिखाती है. मुश्किल हालातों से पार पाया जा सकता है. अगर इंसान में सामना करने का हौसला हो.
ये भी पढ़ें: मिंटी अग्रवाल: युद्ध सेवा मेडल जीतने वाली पहली महिला की कहानी
वीडियो देखें:
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे