ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंस्टाग्राम देखेगी: दुबई के शेख की 'भागी' हुई पत्नी
इससे पहले इसी शेख की दो बेटियां स्टेट से भागने की कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाईं.

दुबई कतई फैंसी जगह है. चमचमाती गाड़ियां, महंगे शोरूम. बड़े-बड़े स्टार्स, टूरिज्म, पाम जुमैरा में शाहरुख खान का फ़्लैट. इत्यादि इत्यादि. दुबई का नाम सुनते ही ये सब कुछ आ जाता है दिमाग में. लेकिन एक दुबई और है. संयुक्त अरब अमीरात (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स – United Arab Emirates UAE) का ऐसा शहर जहां औरतों के लिए सिर्फ अंधेरा है. ऐसा अंधेरा जो चकाचौंध के बीच लोगों को दिखाई नहीं देता. अगर किसी तरह कोई रेंग कर बाहर आने की कोशिश करे तो उसका सिर कुचल दिया जाता है.
पहले फ़टाफ़ट ये समझ लीजिए कि UAE की बात क्यों हो रही है, क्या है UAE, उसमें दुबई की क्या जगह है, और अभी वहां ऐसा क्या चल रहा है कि पूरे इंटरनेशनल मीडिया का ध्यान वहां है.
UAE एक देश है. आस-पास के देशों के नाम भी आप जानते होंगे. क़तर, ओमान, सऊदी अरब, ईरान. UAE में सात एमिरेट हैं. जैसे भारत में 29 राज्य हैं, वैसे ही वहां सात एमिरेट हैं. मिलकर UAE बनता है. जो सात एमिरेट हैं वो हैं- दुबई, अजमान, फुजैरह, शारजाह, उम अल कुवैन, अबू धाबी और रस अल खैमाह. सबके रिप्रेजेंटेटिव एक-एक अमीर होते हैं. (Emir). अबू धाबी UAE की राजधानी है. तेल बहुत है इधर, इसलिए पैसा भी बहुत. खैर.
दुबई के जो शेख हैं, शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, उनकी पत्नी प्रिंसेज हया उन्हें छोड़ कर चली गई हैं.
तस्वीर: ट्विटर
शादी तोड़ दी है, ऐसी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स ये भी कह रही हैं कि 31 मिलियन पाउंड लेकर जर्मनी चली गईं वो. अपने दो बच्चों को साथ लेकर. जलीला, और ज़ाएद. ये बताया गया है कि शेख अल मकतूम की छठी बीवी प्रिंसेज हया ने तलाक की मांग की है. हया रिश्ते में जॉर्डन के राजा किंग अब्दुल्लाह की बहन लगती हैं. जो खबरें बाहर आई हैं, उनके हिसाब से इस वक़्त वो लंदन में हैं. ये भी कि एक जर्मन डिप्लोमैट की मदद से वो अपना देश छोड़ कर भाग सकीं, और इस वजह से जर्मनी और दुबई के बीच जो कूटनीतिक सम्बन्ध हैं, उन पर शायद इस चीज का असर पड़ सकता है. लेकिन इनमें से कई खबरें कन्फर्म नहीं हैं. इनके बारे में कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं जारी की गई है.
अपने बच्चों के साथ प्रिंसेज हया
लेकिन जिस तरह दुबई के राजनीतिक लीडर्स और वहां के समाज का इतिहास रहा है, इस बाबत कोई कन्फर्मेशन आना मुश्किल ही लगता है.
ये पहली बार नहीं है कि दुबई के राजपरिवार से किसी महिला ने भागने की कोशिश की हो. इससे पहले भी इसी शेख की बेटी लातिफ़ा ने दुबई से भागने की कोशिश की थी. लेकिन भारत में गोवा के पास उनको पकड़ लिया गया था. लातिफ़ा ने एक यूट्यूब वीडियो जारी करके बताया था कि वो किस बुरी हालत में रह रही थी. जब लातिफ़ा को पकड़ लिया गया, उसके बाद दुबई राजपरिवार ने तस्वीरें जारी करके दिखाया कि लातिफ़ा ठीक-ठाक हैं. लेकिन लोगों को यकीन नहीं हुआ. उस समय हया के ऊपर सवाल उठे थे कि उन्होंने लातिफ़ा की सच्ची कहानी को छुपाने की कोशिश में राजपरिवार की मदद की.
लातिफ़ा ने ये वीडियो जारी करके इसमें बताया था कि उन पर कितने अत्याचार किए जाते हैं
लेकिन अब जब हया भाग निकलने में सफल हो चुकी हैं, तो उनसे ये अर्जी लगाई जा रही है कि लातिफ़ा को भी उस जगह से छुड़ा लें क्योंकि अब तो उनके पास मौका भी है. लातिफ़ा के पहले शम्सा भी सन 2000 में भागने की कोशिश कर चुकी हैं. शम्सा शेख अल मकतूम की बड़ी बेटी हैं. सन 2000 के बाद से उन्हें देखा नहीं गया. उनकी हालत देखने के बाद लातिफ़ा ने भागने की कोशिश की जब वो 16 साल की थीं, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया. 19 साल तक उन्हें बंद कर के रखा गया. लातिफ़ा को स्काईडाइविंग का शौक था. लेकिन उनकी लाइफ में उन्हें अपनी मर्ज़ी से कुछ करने की इजाज़त नहीं थी. सात साल तक उन्होंने भागने की प्लैनिंग की थी, लेकिन उनका भागना पॉसिबल नहीं हो सका.
खैर, अब बीवी के भागने के बाद शेख अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर एक कविता लिखी है. अल मकतूम ने इस कविता में हया को बहुत लताड़ा है. सीधे-सीधे नाम नहीं लिया उन्होंने. लेकिन लिखा:
तस्वीर: ट्विटर
" तुम धोखेबाज़, तुमने सबसे कीमती विश्वास को तोड़ दिया, और तुम्हारा खेल खत्म हो गया
तुम्हारे झूठ बोलने वाले दिन खत्म हो गए , और इसका कोई मतलब नहीं कि हम क्या थे और तुम क्या हो "
खत्म करते हुए इस कविता में लिखा गया है:
" तुम्हारी मेरे पास अब कोई जगह नहीं रही, जाओ जिसके साथ व्यस्त रही थीं तुम,
तुम्हारे लिए अच्छा हो ये , मुझे फर्क नहीं पड़ता तुम मरती हो या जियो".
वैसे तो शेख को कविताएं लिखने का शौक है, ऐसा बताते हैं. लेकिन कुछ ख़ास होती नहीं उनकी कवितायें. इस वाली कविता का भी असली अरबी वर्जन जो है, उसके बारे में सूत्रों ने The Daily Beast को बताया कि अरबी में कुछ ज्यादा ही खराब कविता है. अंग्रेजी में तो फिर भी काम चल जाएगा.
दुबई अपनी इमेज बहुत मॉडर्न करके दिखाने की कोशिश करता है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही लगती है
बाकी खुद ही सोचें आप. किसी परिवार से उसकी महिलाएं बार-बार पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रही हैं. बार-बार उससे दूर जाना चाह रही हैं. जिसने भी कोशिश की उसे चुप करा दिया गया. अब जाकर कोई सफल हो पाई हैं, वहां से निकलने में. फिर भी दुबई के राजपरिवार का ये चेहरा सामने नहीं आ पाता. वो कहते हैं न, पैसा है, तो पॉवर है.
ये भी पढ़ें:
ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट्स आपको ऐसे बेवकूफ बना रही हैं
देखें वीडियो:
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे