क्या कर रही हैं सलमान खान के साथ करियर की शुरुआत करने वाली हिरोइनें?

सलमान ने कहा उम्र मायने नहीं रखती. फिर महिला एक्ट्रेस को काम मिलना बंद क्यों हो जाता है?

सलमान खान की 'भारत' नाम की फिल्म आ रही है. आजकल वो इसके प्रमोशन में जुटे हैं. हर इंटरव्यू में बताते हैं कि ये फिल्म उनके लिए कितनी खास है, कितने बड़े बजट की फिल्म है, वगैरह-वगैरह. चलो भई फिल्म प्रमोशन के लिए ऐसा सब करते हैं. लेकिन सलमान इस प्रमोशन के दौरान ऐसी कई बातें कह रहे हैं, जिन्हें सुनकर मन करेगा कि आप अपना सिर फोड़ लें. 

कभी वो प्रियंका चोपड़ा पर फिल्म छोड़कर शादी करने को लेकर कमेंट करते हैं, मानों प्रियंका ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी हो. कभी कहते हैं कि कटरीना कैफ एक्ट्रेस नहीं होतीं तो शादी करके बच्चे पैदा कर रही होतीं.

इस बार फिर उन्होंने अपने आईक्यू का परिचय दिया है. एक्ट्रेस दिशा पाटनी 'भारत' में एक आइटम सॉन्ग कर रही हैं. फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस है. हाल ही में उन्होंने एज गैप के बारे में बात करते हुए कहा-

"मैं फ्यूचर में सलमान खान के साथ काम नहीं कर सकती. भारत मेरे लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि इससे पहले मैंने इस तरह की फिल्म नहीं की. लेकिन मुझे लगता है कि सलमान सर के साथ दूसरा मौका नहीं मिल सकता, क्योंकि जाहिर है कि हमारे बीच उम्र का बड़ा अंतर है. भारत में ये इसलिए हो सका, क्योंकि फिल्म के उस हिस्से में सलमान (सर) यंग एज में हैं."

bhai_052919082806.jpg

बस फिर क्या था. सलमान चुप तो रहने वाले थे नहीं. लेकिन इतनी बचकानी बात बोलेंगे, इसकी भी उम्मीद नहीं थी. इकोनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए सलमान ने कहा-

"ऐसा क्यों, वो किस ऐज गैप की बात कर रही हैं. मैं अब भी 17 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ फिल्म कर रहा हूं."

सलमान खान ने बॉलीवुड के उस एज गैप को पूरी तरह नकार दिया, जिसके चलते कई हिरोइन्स के करियर खत्म हो गए. सलमान खान भूल गए कि उनकी हम उम्र अभिनेत्रियों के करियर 10-15 साल पहले ही खत्म हो चुके हैं. जानना चाहेंगे कि सलमान के साथ अपना करियर शुरू करने वाली हिरोइन्स अब क्या कर रही हैं? वे उन यंग एक्ट्रेसेस की मां का रोल कर रहीं हैं जिनके साथ 50 पार सलमान अब ऑन स्क्रीन रोमांस करते नजर आते हैं.

सलमान खान 53 साल के हैं. और फिल्मों में सोनाक्षी जैसी यंग एक्ट्रेस के साथ इश्क करते नजर आते हैं. इसीलिए उन्हें पता नहीं है कि ऐज गैप क्या होता है. उनकी आंखें खोलने के लिए हमने उनके दौर में और उनके साथ लॉन्च हुईं अभिनेत्रियों की लिस्ट निकाली. पता किया कि वो अब कहां हैं, क्या कर रही हैं. क्या उन्हें सलमान खान की तरह लीड रोल मिल रहे हैं. क्या उनके लिए खासतौर पर स्क्रिप्ट लिखे जा रहे हैं जैसे सलमान के लिए लिखे जाते हैं? क्या वो ऐसी फिल्म कर रही हैं जिसमें उनका और वरुण धवन या टाइगर श्रॉफ रोमांटिक पेयर हो.

भाग्यश्री (डेब्यू- मैंने प्यार किया, 1989)

e2171c6c31d71952f2d48e6d19d7bd15-750x500_052919082415.jpg

भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया फिल्म से डेब्यू किया था. सलमान खान इससे पहले 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी में साइड रोल कर चुके थे. लेकिन मैंने प्यार किया से उन्हें बकायदा लीड हीरो के तौर पर लॉन्च किया गया. भाग्यश्री के नाम हिंदी की गिनी चुनी फिल्में ही हैं. 1997 में भाग्यश्री की आखिरी फिल्म सौतन थी. इसके बाद (कुछ भोजपुरी फिल्मों को छोड़कर) उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम नहीं किया. अब वो दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक्टिव हैं. सलमान से तीन साल छोटी भाग्यश्री अक्सर मराठी, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में मां के रोल करती नजर आती हैं. इस साल उनकी (कन्नड़) फिल्म सीताराम कल्याण आई थी.

रेवती 1991 (डेब्यू- Kattathe Kilikoodu (मलयालम), 1983)

thjvn_revathi-750x500_052919082431.jpg

रेवती 52 साल की हैं. उन्होंने साल 1991 में आई लव में सलमान के अपोजिट काम किया था. लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनकी आखिरी फिल्म 1993 में रिलीज  Pudhiya Mugam थी. 2014 में आई फिल्म 2 स्टेटस में उन्होंने आलिया भट्ट की मां का रोल किया था. रेवती अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर जैसे सीनियर एक्टर्स की पत्नी का रोल भी कर चुकी हैं. अब वो बात बताते हैं, जिससे आंखें खुल जाएंगी. सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह 2020 में रिलीज होने जा रही है, जिसमें लीड एक्ट्रेस के तौर पर आलिया भट्ट होंगी.

नगमा 2008 (डेब्यू- बागी, 1990)

nagms-750x500_052919082444.jpg

नगमा ने सलमान खान के साथ बागी में डेब्यू किया था. उन्होंने हिंदी के अलावा भोजपुरी, तमिल, कन्नड़, मलयाली और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2007 में आई बैक टू हनीमून थी. अब वो पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं.

रविना टंडन, (डेब्यू- पत्थर के फूल, 1991)

raveena_sm_fb_650_022316082554-750x500_052919082500.jpg

रविना टंडन 44 साल की हैं और उन्होंने सलमान खान से तीन साल बाद डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म पत्थर के फूल थी, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे. 1999 में गैर उनकी आखिरी फिल्म थी जिसमें वो अजय देवगन के साथ लीड एक्टर्स के तौर पर थी. 2000 में बुलंदी फिल्म भी आई थी, लेकिन उसमें रवीना टंडन साइड रोल में थीं. 2017 में उनकी मातृ फिल्म आई थी, जिसमें वो 16-17 साल की लड़की की मां बनी हैं.

आयशा जुल्का (डेब्यू- कैसे कैसे लोग, 1983)

ayeshajhulka-750x500_052919082520.jpg

जिस साल में सलमान खान ने डेब्यू किया था, उसी साल आयशा जुल्का की भी पहली फिल्म आई थी. दोनों ने 1991 में आई कुर्बान में साथ काम किया था. 2004 में आई फिल्म रन में आयशा ने अभिषेक बच्चन की बड़ी बहन का रोल किया था. 2018 में उनकी जीनियस नाम की फिल्म आई थी, जिसमें उन्होंने लीड एकट्रेस की मां का रोल किया था.

माधुरी दीक्षित (डेब्यू- अबोध, 1984)

madhuri-dixit-759-750x500_052919082532.jpg

माधुरी 52 साल की हैं. सलमान से एक साल छोटी और उनसे एक साल बाद डेब्यू किया. पहली फिल्म अबोध थी. दोनों ने साजन, हम आपके हैं कौन और दिल तेरा आशिक जैसी फिल्मों में लीड रोल किया. दोनों की जोड़ी खासी हिट थी. माधुरी ने 1999 में शादी कर ली. साल 2002 में देवदास आई. जो खासी हिट हुई. इसके बाद वह अपने पति के साथ यूएस शिफ्ट हो गईं. माधुरी ने आजा नचले से बॉलीवुड में वापस एंट्री की. फिल्म नहीं चली. 2014 में डेढ़ इश्किया और गुलाब गैंग आई. इस साल उनकी टोटल धमाल आई, 2018 में उन्होंने बकेट लिस्ट के साथ मराठी सिनेमा में भी डेब्यू किया. वैसे देखा जाए तो माधुरी सलमान के साथ काम करने वाली चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अभी भी एक्टिव हैं. हालांकि, उन्हें वैसे रोल नहीं मिल रहे जैसे सलमान खान या दूसरे एक्टर्स को मिल रहे हैं.

करिश्मा कपूर (डेब्यू- प्रेम कैदी, 1991)

karishma-kapoor-s_m_650_062515105416-750x500_052919082543.jpg

करिशमा और सलमान की पहली साथ में फिल्म निश्चय थी. हां, मैंने भी प्यार किया है ये 2002 में आई थी. इसमें वो अक्षय और अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल में थीं. 2006 में आई मेरे जीवन साथी के बाद 2012 में डेंजरस इश्क में उन्होंने लीड रोल किया था.अब वो कुछएक फिल्मों में कैमियो रोल में नजर आ जाती हैं.

सोनाली बेंद्रे (डेब्यू- आग, 1994)

sonali-750x500_052919082557.jpg

सोनाली की बतौर लीड एक्ट्रेस आखिरी फिल्म जिस देश में गंगा रहता है आई थी. उन्होंने सलमान खान के साथ हम साथ साथ हैं में काम किया था. 2013 में रिलीज हुई वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में वो छोटे से रोल में थीं.

संगीता बिजलानी (डेब्यू- कातिल, 1988)

606384-sangeeta-bijlani-090417-750x500_052919082609.jpg

संगीता 58 साल की हैं. उनका करियर सिर्फ आठ साल का रहा. 1996 में उनकी आखिरी फिल्म निर्भय थी, जिसमें वो मिथुन चक्रवर्ती के अपॉजिट लीड एक्ट्रेस थीं.

सुष्मिता सेन (डेब्यू- दस्तक, 1996)

sushmita-sen-hot-pic-750x500_052919082627.jpg

1999 में बीवी नंबर वन आई थी. सलमान खान की हीरोइन सुष्मिता सेन थीं. 2002 में तुमको न भूल पाएंगे में भी दोनों ने साथ काम किया. लीड एक्टर-एक्ट्रेस के तौर पर. 2010 में बतौर लीड उनकी आखिरी फिल्म थी दूल्हा मिल गया.

काजोल (डेब्यू- बेखुदी, 1992)

kajol-2-750x500_052919082646.jpg

2000 में राजू चाचा के बाद उन्हें लीड एक्ट्रेस के रोल मिलने बंद हो गए. कभी खुशी कभी गम, फना में उन्होंने काम किया. दिलवाले में वो शाहरुख खान के अपोजिट हैं. लेकिन वो एक 40 साल की औरत के रोल में है, जो अपनी 21 साल की बहन की परवरिश कर रही है. हालांकि काजोल ने साउथ इंडियन फिल्मों में महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं.

प्रीति जिंटा (डेब्यू- दिल से, 1998)

313912-zinta-750x500_052919082706.jpg

प्रीति 44 साल की हैं. 2005 में वो सलाम नमस्ते में सैफ अली खान के अपॉजिट थीं. 2006 के बाद उनकी लीड एक्ट्रेस के तौर पर कोई फिल्म नहीं आई.

शिल्पा शेट्टी (डेब्यू- बाजीगर, 1993)

shilpa-shetty-750x500_052919082717.jpg

2004 में शिल्पा शेट्टी और सलमान खान की फिल्म गर्व आई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने फिल्मों में या तो ज्यादा उम्र की औरत के कैरेक्टर किए थे, या उसमें कई सारे एक्टर्स थे.


एज गैप का मतलब सलमान शायद यही समझते हैं कि अधेड़ उम्र का एक्टर और 20-25 साल की एक्ट्रेस. क्या सलमान या कोई डायरेक्टर रेखा और शाहिद कपूर को लीड पेयर के तौर पर किसी फिल्म में ले सकते हैं. क्या ईशान खट्टर तब्बू के अपोजिट कास्ट किए जा सकते हैं. वो भी बिना किसी टैबू के. बिना असहज हुए?

सलमान बेहद फेमस एक्टर हैं और लोग उनकी बातों को फॉलो करते हैं. खुद के लिए नहीं तो अपने फॉलोअर्स के लिए उन्हें कुछ कहने से पहले किसी से सलाह ले लेनी चाहिए. सिर्फ अच्छा PR रखने से कुछ नहीं होता. 

ये भी पढ़ें- चुप ही नहीं हो रहे थे सलमान खान, सिंगर ने खरी-खरी सुना दी

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group