पद्मभूषण से सम्मानित सिंगर सुधा रघुनाथन और उनकी बेटी के साथ सोशल मीडिया पर गुंडई हो रही है

दिमागी रूप से दिवालिया लोगों के तर्क सुनिए, सर पकड़ लेंगे.

सुधा रघुनाथन कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका और म्यूजिक कंपोजर हैं. 2004 में पद्मश्री और 2015 में पद्मभूषण से सम्मानित की जा चुकी हैं. उनकी बेटी हैं मालविका. पेशे से डॉक्टर हैं और अमेरिका में रहती हैं. 11 जुलाई को चेन्नई में उनकी शादी है. उनके दोस्त माइकल मर्फी के साथ. माइकल अफ्रीकी मूल के के ईसाई हैं.

बस यहीं से धर्म और संस्कृति के रक्षकों को दिक्कत शुरू होती है. दरअसल हाल ही में मालविका ने अपनी शादी का कार्ड ट्विटर पर शेयर किया था. 

sudharagunadhan24619tm2_062519101419.jpgमालविका ने अपनी शादी का इन्विटेशन कार्ड ट्विटर पर शेयर किया था.

इसके बाद से ही लोगों ने उन्हें भारतीय संस्कृति  और हिंदू धर्म की दुहाई देते उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. लोगों ने ट्विटर पर कहना शुरू कर दिया कि शादी के बाद मालविका ईसाई धर्म में चली जाएंगी, जो हिंदू धर्म के हिसाब से गलत है. वो ऐसा नहीं होने देंगे.

073208_t33-750x500_062519123853.jpgतस्वीर : ट्विटर

troll-750x500_062519123908.jpgतस्वीर : ट्विटर

इतना ही नहीं माइकल के रंग को लेकर भी लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. भद्दी बातें कहीं. सुधा से पूछा कि वो अपनी बेटी की शादी किसी अफ्रीकी से कैसे करा सकती हैं. सोशल मीडिया पर ये भी अफवाहें हैं कि शादी के बाद सुधा का पूरा परिवार धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने जा रहा है.

sudharagunadhan24619tm_062519101605.jpgमाइकल मर्फी के साथ सुधा रघुनाथन.

लोग यहीं नहीं रुके. सोशल मीडिया पर ही ऐलान कर दिया कि अगर मालविका शादी करती हैं, तो इसके बाद उन्हें किसी धार्मिक सभा या मंदिर में आने से रोक लगा दी जाएगी.

दक्षिण भारत में सिंगर्स को इस तरह बुली करने का ये पहला मामला नहीं है. अगस्त 2018 में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सिंगर नित्यश्री महादेवन और ओएस अरुण को यीशू के लिए सॉन्ग्स गाने के लिए भी लोगों ने बुली किया था. सुधा और उनके परिवार के सपोर्ट में कुछ सेलेब्रिटी आए हैं. और बुली करने वालों को काम से काम रखने की हिदायत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अधेड़ आदमी बच्ची का यौन शोषण कर रहा था, वीडियो वायरल हुआ, उसे शेयर करने वाले अब खतरे में

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group