'60 साल की मायावती बाल रंगवाकर खुद को जवान साबित करती हैं' ये BJP विधायक के बोल हैं

पॉलिटिक्स हमेशा इस बात पर क्यों आकर रुक जाती है कि मायावती कैसी दिखती हैं?

लालिमा लालिमा
मार्च 19, 2019
बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मायावती के लिए कहा कि वो शौकीन हैं. फोटो- ट्विटर

लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. तारीखों का ऐलान हो गया है. और नेताओं की अनाप-शनाप बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है. इसी क्रम में एक नेता सामने आए हैं. बीजेपी के विधायक हैं, उत्तर प्रदेश के रोहानिया से. नाम है सुरेंद्र नारायण सिंह. इन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर अपनी राय रखी है. कहा है कि मायावती 60 साल की हैं, लेकिन आज भी बाल रंगवाकर खुद को जवान साबित करती हैं.

दरअसल, इस वक्त 'चौकीदार मुहिम' चल रही है, हमारे देश में. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को देश का चौकीदार बताते हैं. ट्विटर पर अपने नाम के आगे भी उन्होंने चौकीदार लिख लिया है. साथ ही बीजेपी के ज्यादातर बड़े मंत्रियों ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लिख लिया है. अब इसी चौकीदार मुहिम पर विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी बयान देना शुरू कर दिया.

मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अंदाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा आम चुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वे अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम व शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं. देश वाकई बदल रहा है?'

मायावती के इस ट्वीट पर सुरेंद्र नारायण सिंह से जब सवाल किया गया, तब उन्होंने मायावती के लिए बाल रंगवाकर जवान दिखने वाली बात कही. सुरेंद्र ने कहा,

'मायावती जी क्या कहेंगी. वो खुद रोज फेशियल करवाती हैं. जो खुद फेशियल करवाता है, वो हमारे नेता को क्या कहेगा कि वो शौकीन हैं. अरे भई, कोई वस्त्र पहनता है तो वस्त्र पहनना शौकीन होने की बात नहीं होती. शौकीन होने की बात वो होती है, कि बाल पका हुआ है और बाल रंगवाकर मायवती आज भी अपने को जवान साबित करती हैं. 60 साल की उम्र हो गई, लेकिन सारे बाल काले हैं, इसको कहते हैं बनावटी शौक. मायवती बनावटी शौक वाली हैं. फेशियल रोज़ करवाती हैं, बाल रंगवाती हैं. हमारे मोदी जी का तो एक वस्त्र है, तो वस्त्र साफ-सुथरा पहनना ये शौक है, तो फिर और क्या शौक कहा जाएगा.'

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group