किन्नरों के हक़ में बिहार सरकार का बड़ा फैसला
किन्नर महोत्सव में उप मुख्यमंत्री ने कुछ जरूरी घोषणाएं कीं.

बिहार के पटना शहर में 14 जुलाई को किन्नर महोत्सव था. राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इवेंट में शामिल हुए. उन्होंने कहा है कि किन्नरों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी. इसके लिए सरकार ने 'बिहार राज्य किन्नर कल्याण बोर्ड' बनाया है. इस बोर्ड में किन्नरों के स्वास्थ्य और अन्य अधिकारों को लेकर काम किया जाएगा.
डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि किन्नर समाज का हिस्सा हैं. उन्हें समाज में पूरी इज्जत के साथ जीने का हक है. इसी के तहत सरकार किन्नरों के लिए सेक्स चेंज ऑपरेशन में मदद करेगी. अगर कोई किन्नर ऑपरेशन कराना चाहते हैं, तो सरकार डेढ़ लाख रुपए तक की फंडिंग करेगी. और उनको स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देने में भेदभाव नहीं किया जाएगा.
किन्नर महोत्सव में स्टेज से बोलते हुए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी.
किन्नर कल्याण बोर्ड, एलजीबीटीक्यू समुदाय के अधिकारों की रक्षा करेगा. देश के दूसरे राज्यों में किन्नरों को जो सुविधाएं दी जा रही हैं, वो बिहार में भी दी जा सकें, बोर्ड इसके लिए रिव्यू मीटिंग करेगा.
इसके अलावा प्रदेश में कोई भी किन्नरों को किराए से मकान देने से मना नहीं कर सकता है. ऐसा करना किन्नरों के अधिकार का हनन होगा. अगर कोई ऐसा करता है तो उसे छह महीने से लेकर दो साल तक की सजा दी जा सकती है.
प्राइड परेड में 500 मीटर लंबे फ्लैग को थामे लोग. तस्वीर सोर्स- patnabeats.com
बिहार में करीब 7000 किन्नर हैं. 14 जुलाई को राज्य में पहली बार प्राइड परेड की गई थी, जिसमें हजारों किन्नर और ट्रांसजेंडर्स शामिल हुए. इस प्राइड परेड में 500 मीटर लंबे फ्लैग को थामकर लोगों ने रैली निकाली.
ये भी पढ़ें- दुती चंद ने अपनी जीत का क्रेडिट अपनी गर्लफ्रेंड को दिया है
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे