चुनावी रैली में खुशबू सुंदर को आदमी ने जबरन छूने की कोशिश की, उन्होंने जोरदार झापड़ मारा

कांग्रेस ने बेंगलुरु सेंट्रले से रिजवान अरशद को टिकट दिया है. उनका प्रचार कर रही थीं.

लालिमा लालिमा
अप्रैल 12, 2019
खुशबू एक्ट्रेस थीं, अब राजनेता हैं. फोटो- फेसबुक/वीडियो स्क्रीनशॉट

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला, अपने पीछे चल रहे एक आदमी को चाटा मारते दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है कि, महिला के आसपास कई सारे लोगों की भीड़ जमा है. और बहुत शोर हो रहा है. वीडियो में दिखने वाली महिला हैं खुशबू सुंदर. एक्ट्रेस थीं. साउथ इंडियन फिल्मों में काफी अहम रोल किया है. लेकिन अब ये पॉलिटिशियन हैं. कांग्रेस की नेता हैं. दरअसल, ये जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक रैली का है.

दरअसल, कांग्रेस ने बेंगलुरु सेंट्रले से रिजवान अरशद को टिकट दिया है. खुशबू रिजवान के लिए ही 10 अप्रैल के दिन बेंगलुरु के इंदरनगर में रैली कर रही थीं. कई सारे लोग मौजूद थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक खुशबू के पीछे चलने वाले एक आदमी ने उन्हें जबरन छूने की कोशिश की. जिसके बाद वो पीछे पलटीं, और उस आदमी को उन्होंने चाटा जड़ दिया. वहां मौजूद पुलिस ने आदमी को वहां से अलग किया. अब क्योंकि खुशबू ने आदमी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी, इसलिए पुलिस ने उसे वॉर्निंग देकर छोड़ दिया. इसी घटना का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कौन हैं खुशबू?

एक्ट्रेस हैं, और राजनेता भी हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर इन्होंने फिल्मों में एंट्री की थी.1980 में एक फिल्म आई थी 'द बर्निंग ट्रेन', जिसमें एक गाना था 'तेरी है जमीं, तेरा आसमां'. इस गाने में कई सारे बच्चे थे, इन बच्चों में से एक खुशबू थीं. फिर 1980 से लेकर 1985 के बीच, खुशबू ने कई हिंदी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया.

bol-baby-bol_041219122349.jpg'बोल बेबी बोल' गाने का स्क्रीनशॉट.

1985 में 'मेरी जंग' फिल्म आई थी. इसमें खुशबू ने जावेद जाफरी के साथ 'बोल बेली बोल', गाने पर डांस किया था. खुशबू ने पहला लीड रोल 1985 में आई फिल्म 'जानू' में निभाया था. 1990 में एक फिल्म आई थी 'दीवाना मुझ सा नहीं', इस फिल्म में खुशबू ने एक गाना किया था, 'सारे लड़कों की कर दो शादी'. ये गाना बहुत फेमस हुआ था. नॉर्थ इंडिया में होने वाली कोई भी शादी के फंक्शन में ये गाना जरूर बजता था.

khushbu-sundar-1_041219122440.jpgखुशबू ने साल 2010 में पॉलिटिक्स में एंट्री की. फोटो- फेसबुक

बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम करने के बाद खुशबू साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में चली गईं. जहां उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. लोगों को उनका काम बहुत पसंद आया. इतना पसंद आया कि उनके फैन्स ने उनके नाम पर नाम पर एक मंदिर तक बना दिया. खुशबू को तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिल चुका है.

35671439_1711719172215964_8719199475383402496_n_041219122507.jpgखुशबू अभी कांग्रेस की नेता हैं. फोटो- फेसबुक

खुशबू ने साल 2010 में पॉलिटिक्स में एंट्री की. उन्होंने 14 मई 2010 के दिन डीएमके जॉइन की. चार साल तक डीएमके के में रहने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी. उसके बाद खुशबू कांग्रेस में शामिल हो गईं. खुशबू ने 26 नवंबर 2014 के दिन कांग्रेस जॉइन की. तब से लेकर अभी तक खुशबू कांग्रेस के लिए काम कर रही हैं. वो इस वक्त कांग्रेस की प्रवक्ता भी हैं.

इसे भी पढ़ें- हमारी महिला नेताएं कभी स्कर्ट, जींस और बैकलेस चोली क्यों नहीं पहन पाती हैं?

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group