लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी नहीं की, इसलिए उसकी बेरहमी से हत्या हो गई

पहले फोन पर बहस की, फिर घर आकर हमला कर दिया.

राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर में 28 जून की सुबह एक लड़की उसके बच्चे के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला लड़का उसे पहले से जानता था और उससे मिलने के लिए घर आया था. मृतक लड़की का नाम मीना (काल्पनिक नाम) है. वह चिराग दिल्ली के घर में दस दिन पहले ही रहने के लिए आई थी.

शुरुआती जांच में मिली जानकारी के मुताबिक, 28 तारीख की सुबह करीब 9.50 पर लड़के ने, जिसका नाम सनी है, उसने मीना को फोन किया. दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई. इसके कुछ ही देर में सनी मीना के घर आ गया. उसने मीना के गर्दन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. मीना की मौत के बाद उसने खुद को भी चाकू मार लिया.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले कर गई. जहां डॉक्टरों ने मीना को मृत घोषित कर दिया. जबकि सनी अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, मीना और सनी पहले से एक-दूसरे को जानते थे. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त मीना का पति घर पर नहीं था. पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है.

क्या है मामला?

मीना एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. सनी से उसकी जान पहचान थी. शादी से पहले दोनों का अफेयर था. लेकिन शादी के बाद मीना, सनी से नहीं मिलना चाहती थी. सनी को ये खटक रहा था. सनी से परेशान मीना ने अपना घर बदल दिया था. और रहने के लिए चिराग दिल्ली इलाके में किराए का घर लिया था. सनी इस बात को लेकर गुस्से में था. उसने पहले फोन पर मीना से बहस की और फिर उसके घर आ गया. जहां उसने मीना पर चाकू से कई वार किए और उसकी जान ले ली. और फिर खुद को भी घायल कर लिया.

 इसे भी पढ़ें- गैंगरेप का इरादा पूरा नहीं हुआ तो मां-बेटी का सिर मुंडवाकर पूरे गांव में चक्कर लगवाया

 

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group