पांच बातें जो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का घटिया सच उजाकर करती है

जब एक्ट्रेसेस ने खुद बताई कास्टिंग काउच की बात.

नेहा कश्यप नेहा कश्यप
अगस्त 20, 2019

भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और सिंगर पवन सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. एक इंटरव्यू से शुरू हुई ये लड़ाई पुलिस तक पहुंच चुकी है. अक्षरा ने पवन पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने का आरोप लगाया है. अक्षरा ने मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में पवन सिंह के खिलाफ़ FIR दर्ज कराई है. अक्षरा सिंह ने IPC की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया है.

इस कॉन्ट्रोवर्सी ने पूरी इंडस्ट्री को विवादों में ला दिया है. इस लड़ाई ने कई एक्ट्रेसेस को बोलने की हिम्मत दी है. भोजपुरी फिल्मों की हिरोइन रानी चैटर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि 10 साल पहले उन्होंने अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. लेकिन तब उनके सपोर्ट में कोई नहीं था.

रानी और अक्षरा पहले नाम नहीं हैं. भोजपुरी सिनेमा सिर्फ भद्दे गानों और अश्लील दृश्यों की वजह से विवाद में नहीं रही, यहां फीमेल एक्टर्स के साथ बदसलूकी के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. आइये एक नज़र डालते हैं-

नमिता पांडेय–

21_04_2017-namita_pandey_081919063724.jpgएक्ट्रेस नमिता पांडेय

नमिता भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस हैं. फिल्म 'दारोगा बबुनी' के प्रमोशन इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था कि भोजपुरी फिल्मों में लड़कियों का पांव जमाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने अपनी सहेली का एक अनुभव शेयर किया,

'मेरी एक सहेली हिरोइन बनने के लिए स्ट्रगल कर रही थी. डायरेक्टर ने उसे अपने साथ एक रात बिताने कहा. वह इस वाकये से इतनी परेशान हो गई कि उसने फिल्म इंडस्ट्री ही छोड़ दी.’

नमिता ने बताया कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे लोग हैं जो लड़कियों को कॉम्प्रोमाइज करने के बदले काम और नाम दिलाने का लालच देते हैं. कॉम्प्रोमाइज के भी कई स्टेप होते हैं. पहले डायरेक्टर, प्रड्यूसर फिर कुछ और लोगों के साथ समझौता करना पड़ता है. जिन्हें यह मंजूर होता है, उन्हें आसानी से काम मिल जाता है.'

मोनालिसा- 

_1537084546_081919063913.jpgएक्ट्रेस मोनालिसा

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था,

'जब मैं कोलकाता से मुंबई पहुंचीं, तो फिल्मों में ब्रेक पाने के लिए कई बार कास्टिंग काउच के प्रपोजल मिले. ऐसे प्रपोजल हिम्मत तोड़ देते हैं, लेकिन मैंने ऐसी स्‍थिति का सामना बड़ी बहादुरी से किया. शायद इसी का नतीजा था कि शुरू में मुझे बॉलीवुड की 'बी' और 'सी' ग्रेड फिल्मों में काम मिला. लेकिन ऐसा सिर्फ लड़कियों के साथ ही नहीं होता. लड़कों को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है.'  

संचिता बैनर्जी-

70038933_081919064247.pngएक्ट्रेस संचिता बैनर्जी

संचिता ने काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी. ग्यारवहीं क्लास के बाद से वह फिल्मों में रोल के लिए ऑडिशन देने लगीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था,

'मुझे बड़े बैनर से कई फिल्में ऑफर हुईं. लेकिन थर्ड पार्टी के लोग हमेशा समझौता करने के लिए जोर देते थे. मैंने इंडस्ट्री में आने से पहले ही तय कर लिया था कि समझौते के आधार पर करियर नहीं बनाऊंगी. मुझे खुदपर अपने टैलेंट पर यकीन था.'

पूनम दुबे-

65752641_081919064358.jpgएक्ट्रेस पूनम दुबे

पूनम भोजपुरी सिनेमा का जानामाना नाम हैं. वह करीब 15 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा था,

'मेरे संघर्ष के दिनों में मुझे भी कई बार कास्टिंग काउच का प्रस्ताव मिला. लेकिन रोल्स पाने के लिए मैंने कभी समझौता नहीं किया. और न ही कोई शॉर्टकट अपनाया. मैं बतौर आइटम डांसर इंडस्ट्री में आई थी. तब कुछ डायरेक्टर्स ने मुझे कास्टिंग काउच के जरिये फिल्म की हिरोइन बनने के ऑफर दिए थे.'

अनाम एक्ट्रेस-

भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर उपेंद्र कुमार वर्मा पर उनकी ही फिल्म की एक एक्ट्रेस ने अपनी बदनामी का आरोप लगाया था. 28 साल की अनाम एक्ट्रेस ने अपनी पहचान उजागर किए बिना एक इंटरव्यू में बताया था,

'वर्मा (प्रड्यूसर) ने उसे अपनी शॉर्ट फिल्म में काम करने का ऑफर दिया. फिल्म में एक सीन था, जिसमें मुझे टॉवेल पहननी थी. सीन शूट करने के दौरान अचानक मेरा टॉवेल खिसक गया. मैंने उनसे (प्रड्यूसर) से कहा कि उस सीन को डिलीट कर दें. उन्होंने मुझसे कहा कि हां, सीन डिलीट कर दिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे पता चला कि वो वीडियो क्लिप पॉर्न वेबसाइट में चल रहा था. उस वीडियो को पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया. उसके बाद इन्हें एडल्ट वेबसाइट तक पहुंचाया गया. मैंने आरोपी प्रड्यूसर के खिलाफ शिकायत की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.'

कई हिरोइनें कास्टिंग काउच और काम-पहचान दिलाने के नाम पर शोषण की शिकार हुई हैं. कुछेक अभिनेत्रियां हैं जो इसके खिलाफ खुलकर बोलती हैं, ज्यादातर एक्ट्रेसेस आवाज़ नहीं उठातीं. नतीजतन आरोपी भी आसानी से बच जाते हैं और अपनी हरकतें जारी रखते हैं.

ये भी पढ़ें- इस तस्वीर में मीरा राजपूत की स्कर्ट से भी कुछ छोटा है, आपकी सोच!

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group