क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने के बाद भी आप प्रेगनेंट हो सकती हैं

सरवत फ़ातिमा सरवत फ़ातिमा अप्रैल 18, 2019
  • Comments

गर्भनिरोधक गोलियां काफ़ी असरदार होती हैं. अगर उनको सही तरह से खाया जाए और मिस नहीं किया जाए तो. अगर परफेक्ट्ली इस्तेमाल किया जाए तो ये 99.7 फ़ीसदी काम करती हैं. वो औरतें जो ये पिल्स रोज़ खाती हैं, उनमें 100 में से सिर्फ़ एक के ही प्रेगनेंट होने के चांसेज़ हैं. पर वो सिर्फ़ तब, जब इन्हें सही तरीके से खाया जाए. ज़्यादातर औरतों को पता नहीं होता कि वो गर्भनिरोधक गोलियां सही तरह से नहीं खा रहीं. इसलिए लगातार खाने के बाद भी वो प्रेगनेंट हो जाती हैं.

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group