'जात न पूछो प्रेम की': क्या ये नया सीरियल ऑनर किलिंग की संख्या कम कर पाएगा

मेकर्स की मानें तो ये शो 'सैराट' और 'धड़क' की कहानी पर बेस्ड है.

शो का पोस्टर

&TV पर आज से एक शो शुरू हो रहा है. नाम है जात न पूछो प्रेम की. सीरियल के नाम और प्रोमो वीडियो से ये साफ है कि कहानी कैसी होगी. कहानी दो अलग-अलग जाति और वर्गों के बीच के पनपे प्यार और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष की है.

सीरियल की कहानी उत्तरप्रदेश के गाजीपुर की है. शो के लीड कैरेक्टर बादल और सुमन हैं. बादल का कैरेक्टर एक्टर किंशुक वैद्य और सुमन का कैरेक्टर एक्ट्रेस प्रणाली सुरेश राठौर कर रही हैं. सीरियल में बादल दलित परिवार से है और सुमन अमीर परिवार की ब्राह्मण परिवार की लड़की है. प्रोड्यूसर्स के मुताबिक, ये शो 'सैराट' और 'धड़क' के ही फॉर्मेट पर ऑनर किलिंग पर आधारित है.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों की बात करें तो पिछले कुछ सालों में इज्जत के नाम पर हत्या के मामले बढ़े हैं. 2016 में जिन शहरों में ऑनर किलिंग की घटनाएं सबसे ज्यादा थीं. उनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्य टॉप पर हैं.

-2014 की तुलना में 2015 में ऐसी घटनाएं 796 परसेंट बढ़ी हैं.

- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक 2017 में पूरे देश में ऑनर किलिंग की 77 घटनाएं हुईं.

- पिछले तीन सालों में 300 से ज्यादा ऐसे मामले थे, जिसमें परिवार के लोगों ने ही बेटे या बेटी की हत्या की.

इस विषय पर खाप (2011), ऑनर किलिंग (2014) जैसी फिल्में आ चुकी हैं. 2015 में आई फिल्म NH10 में भी इस मुद्दे को हाइलाइट किया गया था. मराठी फिल्म सैराट वो फिल्म थी, जो क्रिटिक्स के साथ कमर्शियली भी सक्सेस रही थी. वहीं क्राइम शो को छोड़ दें तो इस विषय पर ये पहला सीरियल है. उम्मीद है कि ये क्रिटिक और कमर्शियल सक्सेस के अलावा बदलाव लाने में भी मदद करेगा. 

जात न पूछो प्रेम की सीरियल का प्रोमो वीडियो-

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group