जिस एजेंसी ने सर्फ़ एक्सेल का ऐड बनाया है, उसके 5 और सुंदर ऐड्स
इन ऐड्स ने भी खूब अटेंशन पाई थी

सर्फ़ एक्सेल के लेटेस्ट ऐड पर हंगामा मचा हुआ है. इस एड में एक बच्ची अपने मुस्लिम दोस्त को होली के रंगों से बचाते हुए मस्जिद पहुंचा देती है, जहां वो नमाज पढ़ने जा रहा है. इसको लेकर काफी बहस चल रही है. कई लोग कह रहे हैं कि ये लव जिहाद को प्रोमोट कर रहा है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इस ऐड ने हिन्दू मुस्लिम एकता को बांट दिया है.
इस ऐड की वजह से लोगों ने गूगल प्ले स्टोर पर माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की एप को डाउनवोट करना शुरू कर दिया है. पहले वो एड देख लीजिए:
अब ये जो एड है, ये बनाया है Lowe Lintas नाम की ऐड एजेंसी ने. सर्फ़ एक्सेल के दाग अच्छे हैं कैम्पेन भी इन्होंने ही शुरू किया था लगभग एक दशक पहले. और उस कैम्पेन ने सर्फ़ एक्सेल की इमेज बदलने और उसे बाकी के डिटर्जेंट ब्रैंड्स से अलग खड़े होने में काफी बड़ा रोल निभाया. उसी ऐड एजेंसी ने कुछ और बेहतरीन एड बनाए हैं. जैसे ये पांच ऐड्स:
1.
2.
3.
4.
5.
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे