आप जनता के सेवक हैं फिर जनता के बीच सवाल पूछना कैसी गलती, मंत्री जी?

मनु भाकर के एक सवाल पर क्यों भड़के हरियाणा के खेलमंत्री?

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
जनवरी 06, 2019
मनु भाकर ने 2018 के 'यूथ ओलंपिक गेम्स' में स्वर्ण पदक जीता. फोटो क्रेडिट- ट्विटर/मनु भाकर

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र. लोगों का, लोगों के लिए, लोगों द्वारा. जिस शब्द का मतलब ही लोगों के लिए है वहां लोगों के बीच एक सवाल करना गलती कैसे हो सकता है? हरियाणा के खेलमंत्री अनिल बिज को लगता है कि लोगों के बीच किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सवाल करने के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए. महोदय जी, हम लोकतंत्र में रहते हैं और नेताओं का काम जनता का सेवा करना है तो अगर जनता के बीच उनसे सवाल किया गया है तो वो गलती कैसे है? खेलमंत्री अनिल बिज ने ट्वीट कर शूटर मनु भाकर के लिए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अनिल बिज का ट्वीट-

क्या है ये पूरा मामला?

ये बहस शुरू हुई अनिल बिज के ट्वीट के साथ ही. अनिल बिज ने 3 जनवरी 2019 को एक पेपर कटिंग की फोटो ट्वीट किया था. इस खबर में बताया गया था कि 'खेलो इंडिया गेम्स' के विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर कैश मनी मिलेगी.

इस पर मनु भाकर ने ट्वीट कर कहा था कि 'हरियाणा में कोई यूथ ओलंपिक्स गेम्स की पुरस्कार राशि के साथ खिलवाड़ कर रहा है. क्या ये सही में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए है या उन्हें निराश करने के लिए? कृपया, मुझे खेलने दें.'

इसके बाद मनु ने एक और ट्वीट किया. इसमें खेलमंत्री के किए ट्वीट (जिसमें उन्होंने मनु भाकर को 2 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि देने की बात कही थी) और हरियाणा सरकार के आधिकारिक दस्तावेज की फोटो डाली. इसमें यूथ ओलंपिक्स जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए देने की बात लिखी है.

इसके बाद मनु भाकर ने ट्वीट कर खेलमंत्री से सवाल किया कि 'कृपया इसे (उन्हें मिलने वाले पुरस्कार के बारे में) कंफर्म करें कि क्या ये सही बात है या सिर्फ एक जुमला है?'

अब इस बात पर हरियाणा के खेलमंत्री ने बेहद निराशाजनक जवाब दिया है. उन्होंने मनु भाकर को माफी मांगने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कहा-

'मनु को जनता के बीच पूछने से पहले खेल विभाग से बात करनी चाहिए थी. जो सरकार खेल में सबसे ज़्यादा पुरस्कार दे रही हैं उस राज्य सरकार को इस तरह सवालों के घेरे में खड़ा करना बहुत खराब है. जैसा कि मैंने ट्वीट किया था भाकर को 2 करो़ड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी. भाकर को इस तरह कॉन्ट्रॉवर्सी खड़े करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्हें अभी बहुत आगे जाना है. अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए.'

इस सबके बाद अनिल बिज ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा-

'मनु भाकर को माफी मांगनी चाहिए. अगर मैंने गलती की होती तो मैं माफी मांगता. अगर उन्होंने की है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए.'

इस पर मनु भाकर के पिता ने कहा-

'ये तीसरी बार है कि उनकी बेटी के लिए किसी पुरस्कार की घोषणा हुई है. जब उन्होंने खेलमंत्री से बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई. उन्हें ये ही जवाब मिला कि वो व्यस्त हैं.'

इस पूरे मसले में हरियाणा के खेलमंत्री ने मनु भाकर की गलती बताई है. मंत्री जी, अगर जनता के बीच सवाल करना गलत है तो चुनाव के समय आप अपने आप को जनता का सेवक क्यों बताते हैं? भूल जाते हैं क्या कि जनता के सेवक से लोग जनता के बीच ही सवाल करते हैं. जो जनता आपको चुन कर संसद तक पहुंचाती है, उसे आपसे सवाल करने का पूरा हक है. आपके सरकारी दस्तावेज में पुरस्कार राशि 1 करोड़ लिखी है. आप उसे दोगुना बताते हैं. तो वाजिब है कि खिलाड़ी आपसे सवाल करेंगे ही.

dy5fny6w4aafyrb-750x400_010619052123.jpg2017 के नेशनल गेम्स में मनु भाकर 9 स्वर्ण पदक जीती थीं. फोटो क्रेडिट- ट्विटर/मनु भाकर

ऐसा कई बार होता है कि खिलाड़ियों के लिए बहुत से पुरस्कारों की घोषणा होती है पर बाद में उन्हें वो नहीं मिलते हैं. कई बार ऐसी खबरें भी सामने आती हैं जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों के खस्ताहाल जीवन का ज़िक्र होता है. कई खिलाड़ी अपने जीवन यापन भर के लिए पाई-पाई को मोहताज हो जाते हैं. कोई सब्ज़ी बेच कर अपना पेट भरता है तो कोई कपड़े सीकर. ऐसे में खिलाड़ियों के मन में असुरक्षा की भावना जायज़ है. 

dqcptxewoaaeony-750x400_010619052137.jpgप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मनु भाकर. फोटो क्रेडिट- ट्विटर/मनु भाकर

अगर खिलाड़ी सवाल करते हैं तो खेलमंत्री जी ये आपकी जवाबदेही है कि आप उन्हें जवाब दें. आप मनु भाकर को माफी मांगने के लिए कैसे बोल सकते हैं

via GIPHY

मनु भाकर ने 2018 के 'यूथ ओलंपिक गेम्स' में स्वर्ण पदक जीता है. ये पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता. इसके साथ ही उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया. 2018 में ही मनु भाकर ने गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता. और शूटिंग वर्ल्डकप में भी दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ये पदक जीते. इससे पहले साल 2017 में एशियन जूनियर चैंपियनशिप्स में मनु ने रजत पदक जीता था. 2017 के ही नेशनल गेम्स में वो 9 स्वर्ण पदक जीती थीं.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group