जिस औरत को देख सब हंसते हैं उनके गाए ये 6 गाने प्ले करें, चुप होकर सुनेंगे
इसीलिए कहा जाता है कि लुक्स पर न जाएं. हालांकि उमा देवी उर्फ टुनटुन अपनी दोनों ही पहचानों में जबरदस्त थीं.

टुनटुन याद हैं? अरे, वही एक्ट्रेस जिन्होंने ख़ुद अपने वज़न का मज़ाक उड़ा-उड़ाके लोगों को ख़ूब हसाया. वो कभी भी लीड रोल में नहीं दिखीं. कैसे ही दिखतीं. बॉलीवुड ने हमेशा गोरे रंग और पतले शरीर को ही तवज्जो जो दी है. टुनटुन दुबली-पतली नहीं थीं. उनको पिक्चरों में हमेशा कॉमेडी रोल ही मिलें. पर उनकी पहचान सिर्फ़ कॉमिक के तौर पर होना नाइंसाफ़ी. वो इसलिए क्योंकि टुनटुन एक कमाल की सिंगर भी थीं. दरअसल उनका असली नाम टुनटुन नहीं था. उमा देवी था. और आज यानि 24 दिसंबर को उन्होंने अपनी आखरी सांस ली. उन्होंने कई बेहतरीन गाने गए. इतने उम्दा कि आप सोच में पड़ जाएंगें कि ये गाने टुनटुन गा रही हैं या प्रोफेशनल सिंगर शमशाद बेगम.
अब आप कहां YouTube पर ढूंढने जाएंगें. इसलिए हम टुनटुन के कुछ बेहतरीन गानों की प्लेलिस्ट आपके लिए यहीं ले आए हैं. सुन लीजिए.
1. अफ़साना लिख रही हूं
फ़िल्म: दर्द
2. चांदनी रात है
फ़िल्म: चांदनी रात
3. काहे जिया डोले
फ़िल्म: अनोखी अदा
4. दिल को लगा हमनें कुछ भी न पाया
फ़िल्म: अनोखी अदा
5. दुनिया है हंसी दिल है जवान
फ़िल्म: रूप लेखा
6. बेताब है दिल
फ़िल्म: दर्द
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे