बॉलीवुड की बड़ी महिलाओं ने यौन शोषण करने वालों को पब्लिक में बॉयकॉट किया, कहा काम नहीं करेंगे
मेघना गुलजार, गौरी शिंदे जैसी कई औरतों ने इंडस्ट्री को बदलने की ओर कदम बढ़ाया.

#MeToo मूवमेंट की सबसे अच्छी बात ये है, कि महिलाएं, महिलाओं के लिए स्टेंड ले रही हैं. लाख बुराइयां हो रही हैं, फिर भी. ऐसा ही एक कदम उठाया है रीमा कागती, कोंकणा सेन शर्मा और मेघना गुलज़ार जैसी औरतों ने. रीमा ने ट्विटर पर एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में वो लिखती हैं-
‘महिला और फिल्ममेकर्स होने के नाते हम मी टू कैंपेन को समर्थन देते हैं. हम उन महिलाओं का समर्थन करते हैं जो सच में अपने साथ उत्पीड़न के खिलाफ बोल रही हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. ये बदलाव की शुरूआत है. हम चाहते हैं कि काम करने की जगह में स्वस्थ्य और समान सम्मान का वातावरण हो. ऐसा करने के लिए हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं. हम ने ये तय किया है कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे जिस पर आरोप साबित हो जाएंगे. हम चाहते हैं कि इंडस्ट्री के बाकी लोग भी इसमें हमारा साथ दें.’
इस पर फिल्म निर्माता अलंकृता श्रीवास्तव, निर्देशक गौरी शिंदे, नंदिता दास, रीमा कागती, ज़ोया अख्तर, मेघना गुलज़ार, एक्ट्रेस, लेखिका और निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा, स्क्रीनराइटर और निर्देशक नित्या मेहरा, निर्देशक और स्क्रीनराइटर रूचि नारायन और लेखिका, निर्देशक और निर्माता शोनाली बोस ने साइन किए हैं. आप रीमा कागती के उस ट्वीट को यहां देख सकते हैं-
#MeToo #MeTooIndia pic.twitter.com/hMFSfkIPjU
— Reema Kagti (@kagtireema) October 14, 2018
इन महिलाओं के अलावा भी और लोग इसके समर्थन में आगे आए हैं. उन लोगों के पोस्ट्स को आप यहां देख सकते हैं-
1. एक्ट्रेस संध्या मृदुल-
These women. ❤️ https://t.co/E6JANtpoED
— Sandhya Mridul (@sandymridul) October 14, 201
2. एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी साराह जेन डाइस-
I'm in #MeToo #MeTooIndia https://t.co/MOOIhESqt9
— Sarah Jane Dias (@sarahjanedias03) October 14, 2018
3. गोल्ड और अन्य फिल्मों की निर्माता शिवानी सरन-
In agreement and joining in with our full support - @smwhtlatelatif and I. https://t.co/MTpBIMG5kO
— Shivani Saran (@TheSaranFiles) October 14, 2018
4. एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर भी इसके समर्थन में आए हैं. फरहान ने लिखा कि वो इस बात को पूरा समर्थन देते हैं.
In agreement with the stand not to work with proven offenders. @MardOfficial https://t.co/8NZBVa4BZ5
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 14, 2018
5. फिल्म और टीवी डायरेक्टर ओनिर भी इस बयान के समर्थन में आए हैं. ओनिर ने लिखा कि ये एक महत्तवपूर्ण कदम है.
#metooIndia . This stand taken by all these filmmakers is an important step towards a healthier happier and more respectful world . Will as a filmmaker stand by and implement this #metoo INDIA #metoo https://t.co/OLfpa7K3Zo
— Onir (@IamOnir) October 15, 2018
लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे