बॉलीवुड की बड़ी महिलाओं ने यौन शोषण करने वालों को पब्लिक में बॉयकॉट किया, कहा काम नहीं करेंगे

मेघना गुलजार, गौरी शिंदे जैसी कई औरतों ने इंडस्ट्री को बदलने की ओर कदम बढ़ाया.

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
अक्टूबर 15, 2018
रीमा कागती और तमाम महिलाओं #MeToo के समर्थन में आईं. फोटो क्रेडिट- फेसबुक

#MeToo मूवमेंट की सबसे अच्छी बात ये है, कि महिलाएं, महिलाओं के लिए स्टेंड ले रही हैं. लाख बुराइयां हो रही हैं, फिर भी. ऐसा ही एक कदम उठाया है रीमा कागती, कोंकणा सेन शर्मा और मेघना गुलज़ार जैसी औरतों ने. रीमा ने ट्विटर पर एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में वो लिखती हैं-

‘महिला और फिल्ममेकर्स होने के नाते हम मी टू कैंपेन को समर्थन देते हैं. हम उन महिलाओं का समर्थन करते हैं जो सच में अपने साथ उत्पीड़न के खिलाफ बोल रही हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. ये बदलाव की शुरूआत है. हम चाहते हैं कि काम करने की जगह में स्वस्थ्य और समान सम्मान का वातावरण हो. ऐसा करने के लिए हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं. हम ने ये तय किया है कि हम किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ काम नहीं करेंगे जिस पर आरोप साबित हो जाएंगे. हम चाहते हैं कि इंडस्ट्री के बाकी लोग भी इसमें हमारा साथ दें.’     

इस पर फिल्म निर्माता अलंकृता श्रीवास्तव, निर्देशक गौरी शिंदे, नंदिता दास, रीमा कागती, ज़ोया अख्तर, मेघना गुलज़ार, एक्ट्रेस, लेखिका और निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा, स्क्रीनराइटर और निर्देशक नित्या मेहरा, निर्देशक और स्क्रीनराइटर रूचि नारायन और लेखिका, निर्देशक और निर्माता शोनाली बोस ने साइन किए हैं. आप रीमा कागती के उस ट्वीट को यहां देख सकते हैं-

इन महिलाओं के अलावा भी और लोग इसके समर्थन में आगे आए हैं. उन लोगों के पोस्ट्स को आप यहां देख सकते हैं-

1. एक्ट्रेस संध्या मृदुल-

2. एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी साराह जेन डाइस-

3. गोल्ड और अन्य फिल्मों की निर्माता शिवानी सरन-

4. एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर भी इसके समर्थन में आए हैं. फरहान ने लिखा कि वो इस बात को पूरा समर्थन देते हैं.

5. फिल्म और टीवी डायरेक्टर ओनिर भी इस बयान के समर्थन में आए हैं. ओनिर ने लिखा कि ये एक महत्तवपूर्ण कदम है.

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group