दिबाकर बैनर्जी ने मुझे अपनी शर्ट उठाने और पेट दिखाने के लिए कहा: पायल रोहतगी

बिग बॉस सीजन 7 और कई फिल्मों में दिख चुकी पायल ने बताया, उन्होंने क्यों FIR नहीं की.

आपात प्रज्ञा आपात प्रज्ञा
अक्टूबर 23, 2018
बोलने के कारण पायल को कई फिल्मों से हाथ धोना पड़ा. फोटो क्रेडिट- फेसबुक/पायल रोहतगी

36 चाइना टाउन. परेश रावल की पत्नी याद है? जी, वही जो अपने पति की जुए की लत से परेशान रहती है. अपना चश्मा ढूंढने के लिए वापस सोनिया की हवेली जाती हैं. ग्रेसी का किरदार निभाने वालीं पायल रोहतगी. पायल ने फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी पर यौन उत्पीड़न का इल्ज़ाम लगाया है. पायल ने बताया कि साल 2011 में दिबाकर ने उनका शोषण किया और उन्हें डराया-धमकाया. उन्होंने बताया कि वो सात साल पहले एफआईआर नहीं कर पाई थीं क्योंकि दिबाकर ने उन्हें डराया था. अब मीटू कैंपेन के चलते वो अपनी बात रख रही हैं. पायल ने कहा-

'मुझे नहीं पता कि यशराज फिल्म्स और 'संदीप और पिंकी फरार' के प्रोड्यूसर्स दिबाकर के खिलाफ कोई कदम उठाएंगे. यशराज फिल्म्स दिबाकर के बारे में जानते थे.'

1_102318104042.jpgपायल बिग बॉस सीज़न 2 का हिस्सा रह चुकी हैं. फोटो क्रेडिट- फेसबुक/पायल रोहतगी

पायल रोहतगी ने आरोप लगाया है कि फिल्म में रोल देने के बदले दिबाकर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की. ‘मिड डे’ वेबसाइट के मुताबिक वो बताती हैं –

'दिबाकर बैनर्जी ने मुझे अपनी शर्ट उठाने और पेट दिखाने के लिए कहा.'

जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो दिबाकर ने उन्हें डराया. उन्होंने कहा कि अगर पायल बाहर जाकर लोगों को ये बोलेंगी तो फिल्म इंडस्ट्री इस बात के लिए उन्हीं को सज़ा देगी. पायल ने ये भी बताया कि वो इरफान और परेश रावल जैसे एक्टर्स के साथ काम कर रही थीं लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दिबाकर के बारे में बताया. इसके बाद किसी ने उन्हें ऑडिशन के लिए तक नहीं बुलाया. उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं. इस कारण उन्हें टीवी का रूख करना पड़ा.

पायल ने अनुराग कश्यप पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा- 'अनुराग के अनुसार मेरा दिबाकर के साथ अफेयर था. अगर मैं मान भी लूं कि ऐसा था भी तो दिबाकर का व्यवहार सही नहीं हो जाता. उस वक्त वो शादीशुदा थे.'

पायल के ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं- 

'मिड डे' वेबसाइट के अनुसार पायल आगे इस मामले में कोई शिकायत नहीं करने वाली हैं. पायल का कहना है कि वो आगे बढ़ चुकी हैं और अब दोबारा इस मामले में नहीं फंसना चाहतीं.

दिबाकर बैनर्जी ने इन आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि वो पहले यानी कि 2011 में ही अपना पक्ष रख चुके हैं. अब आगे इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहते. साल 2011 में भी दिबाकर ने इन आरोपों को खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि वो कोर्ट में खड़े होकर कसम खा सकते हैं कि इन आरोपों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं.

2_102318104134.jpgदिबाकर बैनर्जी की दो फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. फोटो क्रेडिट- फेसबुक/दिबाकर बैनर्जी

दिबाकर बैनर्जी ने 'खोसला का घोसला' और 'ओय लक्की, लक्की ओय' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. इन दोनों फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलाव दिबाकर ने 'लव, सेक्स और धोखा', 'संघाई', 'बॉम्बे टॉकीज़' और 'लस्ट स्टोरीज़' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन भी किया है. अभी वो 'संदीप और पिंकी' फरार फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर मुख्य किरदार हैं.

वहीं पायल कई फिल्मों और टीवी शोज़ में दिख चुकी हैं. बिग बॉस सीज़न सात में पायल संग्राम सिंह को सपोर्ट करते नज़र आई थीं. दोनों शादी भी करने वाले है

 

लगातार ऑडनारी खबरों की सप्लाई के लिए फेसबुक पर लाइक करे      

Copyright © 2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today. India Today Group